Unnao News: उन्नाव में एसपी ने 35 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, जानिये किसकी कहां हुई तैनाती
Unnao Police: उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने देर रात 35 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर करने का आदेश जारी किया है. इनमें से कई पुलिसकर्मियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी.
Unnao News: उन्नाव (Unnao) में पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने इस बारे में देर रात आदेश जारी किया. आदेश के मुताबिक 35 पुलिसकर्मियों को इधर से किया गया है. ये पुलिसकर्मी लंबे से जमे हुए थे. इनमें से कइयों की शिकायत एसपी को मिल रही थी. जिसके बाद देर रात इन अधिकारियों का तबादला किया गया है.
गलत कार्यशैली की मिल रही थी शिकायतें
पुलिस विभाग में तैनात कुछ सिपाहियों की गलत कार्यशैली के चलते लगातार एसपी को शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद गोपनीय तरीके से जांच कराकर एसपी ने ऐसे सिपाहियों को चिन्हित किया और उनका देर रात तबादला कर दिया है. इसके साथ ही तबादले की सूची में शामिल कई पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से रवाना के भी निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है एक थाने में तैनात सिपाही का प्रार्थना पत्र के आवेदन पर दूसरे थाने में तबादला किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस थानों में लंबे समय से कुछ मुख्य आरक्षी और आरक्षी तैनात थे जिनका तबादला देर रात कर दिया गया.
इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
तबादले की सूची में गंगाघाट कोतवाली में तैनात आरक्षी आशीष तिवारी को थाना पुरवा, संजय कुमार को थाना माखी, आदित्य यादव को थाना बीघापुर, राजेंद्र सिंह को थाना सोहरामऊ, रोहित कुमार यादव को थाना सफीपुर, हेड कांस्टेबल राम प्रताप सिंह को थाना फतेहपुर चौरासी, पुलिस लाइन में तैनात महिला हेड कांस्टेबल मधु यादव को थाना गंगाघाट, महेंद्र यादव को थाना गंगाघाट, साजेश कुमार सिंह को थाना औरास, नागेश्वर कुमार को थाना गंगाघाट, वसीम अहमद को थाना पुरवा, मोहम्मद खालिद को थाना पुरवा, राजेश कुमार पांडे को थाना असोहा, सतीश सिंह को पेशी क्षेत्र अधिकारी हसनगंज, अंजली वर्मा को बारासगवर भेजा गया.
इसके अलावा विभा तिवारी को थाना बांगरमऊ, सुशील कुमार को थाना गंगाघाट, दीपेंद्र कुमार को थाना बारासगवर, प्रसून वर्मा को बिहार, नौशाद खान को थाना बारासगवर, सूर्याधर द्विवेदी को थाना बिहार, बृजेश कुमार को बिहार, उधम सिंह को थाना गंगाघाट, रत्नेश कुमार राय को थाना बिहार, ज्ञानेश भारती को थाना पुरवा, विजय कुमार को थाना गंगाघाट, थाना पुरवा में तैनात महिला आरक्षी सुमन को थाना सोहरामऊ, आदेश कुमार, गौरव, पंकज कुमार को कांस्टेबल मोहर्रिर पुरवा, अशोक कुमार को थाना बेहटा मुजावर से थाना माखी, विजय प्रताप सिंह को थाना कोतवाली सदर से अचलगंज, चंद्रमौली दुबे को कांस्टेबल मोहर्रिर थाना सोहरामऊ, नसीमुद्दीन को कोतवाली से थाना बिहार, आरक्षी अमरदीप को थाना कोतवाली से थाना बेहटा मुजावर भेजा है.
ये भी पढ़ें: Dussehra 2023: कानपुर में होती है रावण की पूजा, साल में सिर्फ एक दिन खोला जाता है दशानन मंदिर