यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास (UP Board result 2022) के नतीजे जल्द घोषित हो सकते हैं. पचास लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के रिजल्ट जारी करने की बोर्ड की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट पंद्रह जून के बाद कभी भी जारी हो सकता है. नतीजे कब जारी किये जाएंगे, अभी यह औपचारिक तौर पर तय नहीं है, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि स्टूडेंट्स से लेकर उनके अभिभावक और टीचर्स से लेकर स्कूल मैनेजमेंट तक सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड को इसबार भी पचास लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित करना है. अभी यह भी तय नहीं है कि इस बार के नतीजे राजधानी लखनऊ से घोषित किये जाएंगे या फिर बोर्ड के हेडक्वार्टर प्रयागराज से. बोर्ड की स्थापना के सौ साल पूरे होने के बाद यह पहला रिजल्ट जारी किया जाएगा.
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस बार की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. इनमें से हाईस्कूल यानी दसवीं क्लास की परीक्षा के लिए 27,81,654 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि बारहवीं क्लास यानी इंटरमीडिएट के लिए 24,11,035 स्टूडेंट्स ने फार्म भरे थे. इस बार की बोर्ड परीक्षाएं चौबीस मार्च से शुरू होकर तेरह अप्रैल तक चलीं थीं. इस बार भी 4,16940 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी. इस बार 47,75,749 परीक्षार्थियों ने ही पूरी परीक्षा दी थी.
Azamgarh में BJP के लिए सपा के किले को भेदना मुश्किल, जानें- यहां कितना मजबूत रहा है मुलायम परिवार
कितने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
हाईस्कूल में इस बार 25,25,007 और इंटरमीडिएट में 22,50,742 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इस बार ड्रापआउट करने वालों में दसवीं क्लास के 2,56,647 छात्र और बारहवीं क्लास के 1,60,293 स्टूडेंट्स रहे. इस बार 148 स्टूडेंट्स नकल करते हुए पकडे गए थे, जबकि 45 मुन्ना भाई दूसरे की जगह इम्तहान देते हुए पकडे गए थे. 23 अप्रैल से 7 मई के बीच हुए मूल्यांकन में तकरीबन पौने तीन सौ केंद्रों पर दो करोड़ 60 लाख कापियां जांची गईं. इसी दौरान बोर्ड के प्रैक्टिकल इम्तहान भी हुए थे.
कब जारी हो सकता है रिजल्ट
बलिया में इंग्लिश विषय का पेपर आउट होने की वजह से इस बार की परीक्षा विवादों के साये में भी रही. पेपर लीक मामले में डीआईओएस से लेकर बोर्ड के डायरेक्टर तक पर गाज गिरी थी. बोर्ड के अफसरों का कहना है कि रिजल्ट लगभग तैयार है और इसे पंद्रह जून के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. बोर्ड अगले दो दिनों में कुछ संभावित तारीखों के साथ शासन से रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगेगा. शासन से मंजूरी मिलते ही रिजल्ट की तारीख घोषित की जाएगी. रिजल्ट का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है.
छात्रों को क्या है उम्मीद
प्रयागराज के रानी रेवती देवी इंटर कालेज के स्टूडेंट विवेक पाल, नेहा बिष्ट और आनंदी गुप्ता का कहना है कि, इस बार उन्होंने खूब तैयारियां की थीं. पेपर भी अच्छा हुआ है, ऐसे में उम्मीद यह है कि रिजल्ट भी बेहतर आएगा. इसी कॉलेज के टीचर मनोज गुप्ता और शिवाजी राय के मुताबिक स्टूडेंट्स के साथ ही उन्हें भी रिजल्ट को लेकर खासी उत्सुकता है. उन्होंने साल भर जो मेहनत की है, बच्चों के रिजल्ट के जरिये उसका भी परिणाम आना है. टीचर्स और स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि इस बार का परीक्षाफल अच्छा होगा. बोर्ड के अफसरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर नौ जून को रिजल्ट घोषित होने की जो सूचनाएं चल रही हैं वे पूरी तरह से गलत हैं और उसमें कोई सच्चाई नहीं है.