Yamuna Expressway New Name: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. इस मौके पर योगी सरकार यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर अटल एक्सप्रेसवे करने जा रही है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल जयंती पर यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर अटल एक्सप्रेस वे करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि यमुना एकसप्रेस वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश की राजधानी दिल्ली को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ने का सरल और सुगम रास्ता है. यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण 2007 में शुरू हुआ था. और इसके निर्माण में लागत करीब 128.39 अरब रुपए आई थी. ये एक्सप्रेसवे 6 लेन का है. जिसकी दूरी करीब 165 किलोमीटर की है.
कई जिलों को जोड़ता हैं यमुना एक्सप्रेस वे
ये एक्सप्रेसवे दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को जोड़ता है जिसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद ,मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा का नाम शामिल है. साल 2012 में ये एक्सप्रेस वे आम जनता को समर्पित किया गया था. जिसके बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली के लोगों को आगरा और लखनऊ जाने में बेहद आसानी होने लगी है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दी ये जानकारी
वहीं अब यमुना एक्सप्रेस वे 25 दिसंबर से अटल एक्सप्रेस वे के नाम से जाना जाएगा. ये जानकारी बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने दी है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार अटल जयंती पर यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर अटल एक्सप्रेसवे रखने की तैयारी में जुट गई है. और उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि 25 दिसंबर को अटल जयंती के दिन इस एक्सप्रेस वे का नया नामकरण कर अटल एक्सप्रेस वे रख दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand: ईचागढ़ से पूर्व BJP विधायक साधु चरण महतो का निधन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख