Up News:  यूपी पुलिस की गुंडागर्दी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पहले लखनऊ में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया और फिर गोरखपुर में एक व्यापारी को मार डाला. इसके अलावा जेल में बंद एक युवक ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा कर आत्महत्या ली कि, क्योंकि पुलिस ने उसे झूठे आरोपों में जेल में बंध कर दिया. वहीं अब बरेली से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पुलिस वालों के एक 14 साल के दिव्यांग किशोर को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है. जिसके बाद यूपी पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है.


पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लोग पहले तो किशोर को लात मारते हैं फिर उसे डंडे से पीटने शुरू कर देते हैं. बता दें कि ये वीडियो बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उडला जागीर गांव का है. जहां एक 14 साल का दिव्यांग किशोर सड़क पर जा रहा था तभी चिता मोबाइल गाड़ी पर दो पुलिस वाले आए, पहले पुलिस वाले ने उस किशोर को लात मारी और फिर लाठी से पीटने लगे. गनीमत ये रही कि पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई नहीं तो पुलिस वालों की ये करतूत देश के सामने नहीं आ पाती. सीटीवी कैमरे में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी कैद हो गई जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


वीडियो वायरल होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड


पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूपी पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है. वही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है जिसमे दो पुलिसकर्मी एक किशोर को पीट रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. एसएसपी का कहना है की इस तरह की अनुशाशनहींता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी. ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


यूपी के कई शहरों में दिखी पुलिस की गुंडागर्दी


ऐसे मामले देखकर तो यही कहा जा सकता है कि, उत्तर प्रदेश की पुलिस निरंकुश होती जा रही है. जब मन करता है किसी की भी हत्या कर देती है, किसी भी शरीफ इंसान को बीच सड़क पर पीट देती है और किसी भी बेगुनाह को झूठे आरोप लगाकर जेल भेजकर उसकी ज़िंदगी तबाह कर देती है. चाहे मुख्यमंत्री का क्षेत्र लखनऊ हो या फिर बरेली हर जगह ये पुलिस वाले उत्पाद मचा रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, आखिर कब योगी सरकार इनपर सख्त कार्रवाई करती है.


ये भी पढ़ें-


Chitrakoot Gang Rape Case: गैंगरेप मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति समेत तीन दोषी, कल सुनाई जाएगी सजा


BSF Jurisdiction: केंद्र सरकार के बचाव में उतरे Amarinder Singh, बीएसएफ के मुद्दे पर राजनीति नहीं करने को कहा