Raebareli: लंबे समय के इंतजार के बाद टेट की परीक्षा तो आयोजित हुई. लेकिन दर्जनों ऐसे अभ्यर्थी थे जिनको परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया. जिसकी वजह से उन परीक्षार्थियों में काफी निराशा व आक्रोश देखने को मिला. दर्जनों परीक्षार्थी ने कॉलेज गेट के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन भी किया. वहीं अमित कुमार अपर जिलाधिकारी के अनुसार मूल कागज का न लाना व परीक्षा केंद्र पर समय से न पहुंचने के कारण अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया.


क्या था कारण
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने जनपद में 25 हजार के करीब अभ्यर्थी पहुंचे. बूंदाबांदी व ठंड के बावजूद भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर अपनी प्रक्रिया पूरी करवाई. लेकिन एक दर्जन से अधिक ऐसे अभ्यर्थी रहे जिनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा नियामक बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर मूल दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था. कुछ अभ्यर्थी थे जो गाइडलाइन को पूरा नहीं कर पाए. उन्हें केंद्र व्यवस्थापक द्वारा परीक्षा देने से मना कर दिया गया. जिसके बाद आक्रोशित व निराश अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.


अपर जिलाधिकारी भी पहुंचे
विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने केंद्र के अंदर प्रवेश ना देने का कारण जाना. कारण सही होने पर अमित कुमार ने भी प्रवेश दिलवाने में असमर्थता व्यक्त की. जिससे परीक्षार्थियों को निराशा हाथ लगी. लंबे समय से इंतजार के बाद यह परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन मानक पूरा न कर पाने के कारण उन्हें परीक्षा से बाहर होना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


UPTET Exam: यूपी के गाजीपुर में टीईटी परीक्षा नहीं दे सके सैकड़ों अभ्यर्थी, जानें- क्या है वजह?


UP Election 2022: फ्री बिजली के वादे पर CM योगी ने सपा पर साधा निशाना, जानें- क्या कहा?