उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की अपराध से जुड़ी पढ़ें 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। पढ़िए, अपने गांव, शहर और प्रदेश से जुड़ी अपराध की 10 बड़ी खबरें....सिर्फ एबीपी गंगा अपराध टॉप-10 में....
1.
गाजियाबाद में एक बार फिर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। देर रात साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लोहिया पार्क के पास पुलिस मोबाइल लूट की सूचना के बाद वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी तेज रफ्तार स्कूटी आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बदमाश ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। जिसमें एक दरोगा घायल हो गया। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश और घायल सिपाही को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की मानें तो बदमाश का नाम नाजिम है और उस पर कई थानों में 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है। बदमाश के पास से 4 एंड्राइड फोन, 315 बोर का तमंचा , 2 जिंदा व 2 खोखे कारतूस और एक बिना नंबर की स्कूटी बरामद हुई है।
2.
यूपी के संभल में आयसर कैंटर और पिकअप बुलेरो के बीच हुई टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना बहजोई थाना इलाके में अलीगढ़ आगरा हाइवे पर अचलपुर गांव के पास देर रात में हुई । बताया जा रहा है कि बहजोई थाना इलाके के लेहरावन गांव के लोग बदायूं से लगन चढ़ा कर घर वापस लौट रहे थे कि गांव से कुछ पहले ही ये दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और घटना की जांच की जा रही है कि आखिर किन कारणों से ये इतना बड़ा और दुखद हादसा हुआ है।
3.
उत्तर प्रदेश में पुलिस का इस्तकबाल खत्म होता जा रहा है, जबकि अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, ताजा मामला देवरिया जनपद के सदर रेलवे स्टेशन के जीआरपी का है । जहां टिकट लेने के लिए खड़े युवकों से लाइन में खड़े होने की बात से नाराज होकर बेखौफ लोगों ने जीआरपी पुलिस कर्मी की जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
4.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कूचा खत्रियांन के रहने वाले खत्री कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रबंधक आयुष टंडन की उनके ही घर में अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए । संकरी गलियों में रहने वाले आयुष टंडन की उनके घर में हुई हत्या की जानकारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अब पुलिस यह जानने में जुटी है आयुष टंडन की हत्या क्यों और किसने की है और उसके हत्यारे कौन थे।
5.
जनपद बहराइच में देर रात बड़ा हादसा हुआ। जहां नशे में धुत्त एम्बुलेंस चालक की लापरवाही से तेज रफ्तार एम्बुलेंस सड़क छोड़ जनरल स्टोर को तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी। एम्बुलेंस की चपेट में आने से जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एम्बुलेंस चालक समेत 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चश्मदीदों की मानें तो एम्बुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी कि जनरल स्टोर में घुसते ही आसपास के लोग थर्रा उठे, कुछ ही पल में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मानें तो एम्बुलेंस चालक नशे में धुत था।
6.
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक होस्टल के निमार्ण के लिए बुनियाद खोदते समय मिट्टी गिरने से एक तीन वर्षीय बच्ची सहित चार लोग दब गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल कर शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक तीन वर्षीय बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर अस्पताल पहंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
7.
हापुड़ में एसओजी टीम और गढ़ पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लग गई। दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार से लूटपाट की थी। पुलिस ने लूटी हुई बाइक को भी बरामद कर लिया है। ये घटना हापुड़ के गढ़ कोतवाली के नहर की है।
8.
बहराइच में कूड़े के ढेर के नीचे 6 वर्षीय बच्चे का शव दबा मिला। एक दिन पूर्व घर के पास से ही बच्चा लापता हुआ था। बच्चे की हत्या कर कूड़े में दबाए जाने की आशंका। मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा। जरवल इलाके की घटना बताई जा रही है।
9.
अम्बेडकरनगर में कैमरे में कैद हुआ घूस खोर जेई गयादीन का कारनामा। ट्यूबल कनेक्शन के नाम पर किसान से 50 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर ये सवाल खड़ा हो गया है कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि ट्यूबल कनेक्शन को लेकर पिछले तीन महीने से किसान भटक रहा था। भीटी तहसील क्षेत्र का मामला है।
10.
उन्नाव में खनन माफियाओं के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक होता दिखा है। जहां गंगा की रेती में जमकर बालू खनन किया जा रहा। बारिश के पहले गंगा नदी में चार पोकलैंड मशीनों से खनन हो रहा है। रोज सैकड़ों ट्रक बालू का खनन किया जा रहा । बताया जा रहा है कि निर्धारित क्षमता से 10 गुना अधिक बालू भी डंप की गई । उन्नाव सदर तहसील के बन्दीपुरवा और बदरका तुर्किया गांव का मामला।