BHU New Vice-chancellor: महामना की तपोस्थली में इन दिनों नवनियुक्त वीसी को लेकर विवाद बढ़ गया है. बीएचयू परिसर में हॉस्टल के बाहर वीसी लापता के पोस्टर लगे हैं. छात्र वीसी से कैम्पस में आने की मांग कर रहे हैं. वीसी की नियुक्ती के बाद से ही वे परिसर में नहीं दिखे हैं. जिसके कारण परिसर में अव्यवस्था फैल रही है. लेकिन छात्रों का कहना है कि कोई इसपर ध्यान नहीं देता है.



परिसर को नए वीसी का इन्तेजार
महामना की तपोस्थली का मुखिया इन दिनों परिसर से लापता है. जिस परिसर का प्रतिनिधत्व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने किया था आज वहां की कुर्सी नवनियुक्त वीसी डॉक्टर सुधीर जैन का इन्तजार कर रही है. वीसी आवास में उनकी जगह अब भी खाली पड़ी है. ये आवास अपने वीसी के इन्तजार में आज भी पूरी तरह से तैनात खड़ा है.

नए वीसी की नियुक्ति पर एक नजर
28 मार्च 2021 को पूर्व वीसी राकेश भटनागर का कार्यकाल समाप्त हो गया. उसके बाद 29 मार्च को वीके शुक्ल प्रभारी वीसी बने. वहीं 13 नवम्बर को नोटिफिकेशन आया कि डॉक्टर सुधीर कुमार जैन को नया वीसी बनाया गया. आज हॉस्टल से लेकर परिसर तक में वीसी की कमी महसूस की जा रही है. छात्र अब विरोधी स्वर का बिगुल फूंकने लगे हैं. वहीं बीएचयू प्रशासन इस मामले पर बात करने से बच रहा है. विश्विद्यालय के छात्र रोहित कुमार और अमरेंद्र कुमार की मानें तो वीसी के न होने से परिसर में अव्यवस्था है. लेकिन इसका कोई ध्यान नहीं दे रहा. जिसको लेकर छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्र इस मांग को लेकर वीसी लापता के पोस्टर विश्विद्यालय परिसर में लग चुके हैं, जिसपर बीएचयू प्रशासन चुप है. उम्मीद है कि वीसी साहब स्वर उग्र होने से पहले जरूर परिसर में होंगे.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: मायावती ने किए संगठन में बड़े बदलाव, राजेन्द्र गौतम को बनाया लखनऊ का जिलाध्यक्ष


UP Election 2022: ब्राह्मणों को साधने के लिए बीजेपी का नया प्लान, इन मांगों के लिए बीजेपी अध्यक्ष को सौंपा पत्र