Bhadohi Police: यूपी की भदोही पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नए साल पर हत्या के मामले का पर्दाफाश किया है. जिसमें एक करोड़ रुपए के कीमत की काजू लदी ट्रक की लूट और ट्रक चालक की कुचल कर निर्मम कर दी गई थी. हत्या और लूट में संलिप्त एक आरोपी को ट्रक और लूटी गई ट्रक को काजू सहित बरामद कर लिया है. हालांकि घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त सहित तीन अन्य अभियुक्त मौके से फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है और सभी आरोपी भदोही के बताए जा रहे हैं. 



गोरखपुर जा रहा था ट्रक
ये मामला वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के डाफी बाईपास का है. जहां पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने एक ड्राइवर की बेरहमी से हत्या कर काजू लदे ट्रक को एक जनवरी की रात में लूट लिया. ट्रक को लूटने के बाद से ही चारों बदमाश फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में आंध्र प्रदेश से एक करोड़ 30 लाख कीमत की 12,090 किलोग्राम काजू ट्रक पर लादकर गोरखपुर के लिए जा रही थी. भदोही एसपी डॉ अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छनौरा थाना दुर्गागंज का निवासी आरोपी पवन कुमार गौड़ और भदोही का ट्रक चालक ओम प्रकाश दोनों पहले साथ ही काम किया करते थे. जिसका फायदा उठाकर मुख्यअभियुक्त राजेश बिंद उर्फ खेतई, अमृतलाल यादव और पाल नामक चार लोगों ने घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाई.


पवन गौड़ से ट्रक चालक ओम प्रकाश ने वाराणसी में मिलने की बात कही. जिस पर ओम प्रकाश डाफी बाईपास पर ढाबे के आसपास काजू लदे ट्रक रोककर मिलने चला गया. पहले से मौजूद अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर खूब शराब का सेवन किया और खाना पीना हुआ. बाद में सभी ट्रक पर बैठ आगे चल दिए और सुनसान जगह आने पर चालक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. आरोपियों ने उसे ट्रक से कुचलकर मार दिया जिससे घटना एक्सीडेंट लगे और सभी चारों आरोपी आराम से वहां से फरार हो गए.

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ओम प्रकाश के पास उसका मोबाइल मिलने से उसकी पहचान हुई. एक्सीडेंट का फर्जी मामला संज्ञान में आते सभी जगहों पर जांच तेज कर दी गई थी. वहीं भदोही पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम अन्य मामले की जांच पहले से कर रही थी. जिस वाराणसी लूट और हत्या कांड को सफल बनाकर आरोपी भाग रहे सभी को रोक लिया गया. जबकि अमृतलाल यादव को पकड़ लिया गया. वहीं मौके से अन्य तीन बदमाश भागने में सफल रहे थे. जिनकी तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Udham Singh Nagar: नानकमत्ता पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, अब प्रशासन पर हो रही इनामी बारिश


UP Weather and Pollution Report: यूपी में कई दिनों तक होगी बारिश और पड़ेगी ओले की मार, जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुहाल