UP News: डेंगू और वायरल के मामलों में कमी, पॉजिटिविटी दर में आई गिरावट, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह
Varanasi News: वाराणसी में डेंगू और वायरल फीवर के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पॉजिटिविटी दर में कमी आई है.
Virar Fever In Varanasi: डेंगू और वायरल फीवर (Virar Fever) की मार झेल रहे वाराणसी (Varanasi) वालों के लिए ये खबर राहत पहुंचाने वाली है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार स्थिति अब पहले से समान्य है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को बताया गया कि अब डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर की पॉजिटिविटी दर में कमी देखने को मिल रही है.
डेंगू वायरल फीवर ने मचाया था कहर
बीते 3-4 हफ्तों से वाराणसी और आसपास के जनपद में लगभग हर घर डेंगू और वायरल फीवर की चपेट में नजर आ रहा था. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप की स्थिति रहीं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों और जिला अस्पताल व मंडलीय अस्पताल को दिशानिर्देश जारी करते हुए सतर्क रहने की भी हिदायत दी गई थी. वहीं अब पॉजिटिविटी दर में कमी से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
5% पॉजिटिविटी दर पहुंचा
स्वास्थ्य विभाग के DMO ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल स्थिति काफी नियंत्रण में है. पहले की तुलना में जहां 100 में से 15 से 17 मरीज डेंगू और मलेरिया के रिपोर्ट पॉजिटिव आते थे. वहीं अब रिपोर्ट में मरीजों की संख्या 100 में 4 से 5 है. यानी अब वाराणसी में डेंगू मलेरिया के पॉजिटिविटी रेट 5% हैं. लेकिन अभी भी हम सभी को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. मौसम के लगातार उतार-चढ़ाव के बीच अपने शरीर को संतुलित रखने की जरूरत है. इसके अलावा मंडलीय और जिला अस्पताल में बेड पर्याप्त संख्या में हैं, जहां मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सक पूरी तरह तत्पर हैं.
100 मीटर क्षेत्र को सूखा रखने की अपील
DMO की तरफ से यह भी सलाह दी गई कि नवरात्र और आने वाले पर्व दीपावली को लेकर हर घर में साफ सफाई और सजावट का कार्य किया जा रहा है. इसी बीच अगर हम यह ध्यान दें कि हमारे लगभग 100 मीटर के क्षेत्र में पूरी तरह ड्राई हो, तो हम मच्छरों को पनपने से रोक सकते हैं और पूरी तरह डेंगू मलेरिया पर नियंत्रण पा सकते हैं. फिलहाल लोगों की जागरूकता और स्वास्थ्य विभाग की मदद से हम सभी बहुत जल्द डेंगू और मलेरिया सहित वायरल फीवर पर पूरी तरह काबू पा लेंगे.
ये भी पढ़ें: Noida: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, NTPC के रिटायर्ड महाप्रबंधक को बनाया शिकार