Mathura Police Arrested Robbers: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में पुलिस की तरफ से अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मथुरा की थाना जैंत पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाल अपचारी सहित 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की है. पुलिस (Police) ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर बाटी अहेरा मार्ग से शातिर लुटेरों अल्ताफ (Altaf), सचिन (Sachin) और बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल के साथ अवैध हथियार (Illegal Weapons) और जिंदा कारतूस (Cartridges) भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस को लगातार मिल रहीं थी शिकायतें
आपको बता दें कि, तीनों आरोपी मथुरा के अलावा भी अन्य जिलों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. लगातार मिल रही शिकायतों के चलते पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. जैसे ही पुलिस को मुखबिर की तरफ से सूचना मिली कि तीनों लुटेरे किसी वारदात को को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों लुटेरों को दबोच लिया.
अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस पकड़े गए बदमाशों के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया तीनों अपराधियों ने 15 मई को चाट-पकौड़ी विक्रेता राजेश निवासी रतन छतरी को तमंचा दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी.
ये भी पढ़ें:
Azamgarh में चला बुलडोजर, सड़क के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण, अधिकारियों ने कही बड़ी बात