Uttar Pradesh Viral Video: सोशल मीडिय (Social Media) पर आए दिन पर युवा फेमस होने के लिए, कई अजीब और फनी वीडियो देखने को मिलती है. जिनमें कभी बगैर किसी सेफ्टी उपकरण के कार और बाइक से स्टंट करते युवाओं की वीडियो भी देखने को मिलती है. इस स्टंट के दौरान ऐसे लोग अपनी जान के साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं. अब इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जहां तीन बाइकों पर 14 लड़के का स्टंट करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.


तीन बाइकों में से एक पर सवार हैं 6 लोग
बाइक पर स्टंट करने वाली यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की है. इसको एबीपी न्यूज के पत्रकार संजय त्रिपाठी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में तीन बाइकों में से एक पर 6 युवक सवार हैं, वहीं अन्य दो बाइकों पर चार-चार लोग सवार हैं. बाइक सवारों में किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया है. ये युवा तेज गति से बाइक चलाते हुए पूरे सड़क हुड़दंग कर रहे हैं. बाइक सवारों में से दो अलग-अलग पीछे बैठे सवार इस मोमेंट को मोबाइल फोन से शूट कर रहे हैं.






वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की ये कार्रवाई
रायबरेली के युवाओं की स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बरेली ट्रैफिक पुलिस को इस मामले कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद बरेली पुलिस ने बाइक स्टंट करने वाले युवाओं खिलाफ एक्शन लेते हुए, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है.


सोशल मीडिया पर देख चुके हैं 4 हजार से अधिक लोग
इस वीडियो को ट्विटर पर 9 जनवरी में शेयर करने के बाद अब तक 4 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 80 लोगों ने इसको लाइक किया है. 24 घंटे से भी कम समय में इस वीडियो को 25 से अधिक लोगों ने रिट्विट करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 


यह भी पढ़ें:


Bundelkhand Express Way: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सफर के लिए ढीली करनी होगी जेब, कार और कमर्शियल गाड़ियों पर लगेगा टोल, जानें क्या है रेट