Varanasi News: वाराणसी में बीते एक हफ्ते से वायरल बीमारी का प्रकोप जारी है. जिले के ज्यादातर घर वायरल फीवर की चपेट में हैं. इसके अलावा परिवार के ज्यादातर सदस्य बुखार और शारीरिक पीड़ा की वजह से हफ्तों तक बीमार देखे जा रहे हैं. अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्दों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है. 


बीमारी को लेकर तरह-तरह की अफवाह
जिले में वायरल फीवर लोगों के लिए समस्या बनती जा रही है. लगभग हर घर के लोग इसकी चपेट में हैं. तो वहीं अब इसको लेकर शहर में अफवाहों का भी दौर भी जारी है. कुछ लोग इसे कोरोना से भी घातक बीमारी बता रहे हैं. साथ ही बीमारी से जुड़ी तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी कर अफवाहों से बचने की अपील की गई है. चिकित्सकों का कहना है कि वायरल फीवर में सतर्क रहने के साथ-साथ चिकित्सा उपचार की मदद से अपने आप को पूरी तरह स्वस्थ किया जा सकता है.


स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
जनपद की चिकित्सा सुविधाओं और तैयारी को लेकर जब एबीपी लाइव ने DMO से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि निश्चित ही वर्तमान स्थिति में जनपद में लोग वायरल फीवर की चपेट में हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला और मंडलीय अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी करते हुए पूरी तरह सतर्क किया गया है. सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार के साथ-साथ इस वायरल फीवर से बचने के लिए आवश्यक उपाय बताने, बेहतर खानपान बचाव संबंधित विषयों को मरीजों तक पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया गया है.


'भ्रामक और अफवाहें भरी बातों से बचें'
कुछ लोगों द्वारा हालात को कोरोना से भी गंभीर स्थिति बताए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि यह वायरल फीवर का प्रभाव है. लगातार मौसम और तापमान में उतार-चढ़ाव भी ऐसी स्थितियों की वजह बन रही है. इसे किसी अन्य महामारी से तुलना करना पूरी तरह निराधार और गलत है. भ्रामक या अफवाह जैसी बातों से हमें बचना चाहिए. स्वास्थ्य पर गंभीरता से ध्यान देते हुए हमें चिकित्सकों के परामर्श और उनके दिशा निर्देश पर ध्यान देना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Deoria Murder: प्रेमचंद यादव की पत्नी ने जमीन मापी का किया विरोध, कहा- हमारे साथ हो रहा अन्याय