Vrindavan News : बॉलीवुड फिल्म के मशहूर अभिनेता शेखर सुमन बुधवार को तीर्थ नगरी वृंदावन पहुंचे. अभिनेता वृंदावन के एक आश्रम में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. साथ ही पत्रकारों से रूबरू होते हुए शेखर सुमन ने बताया कि उन्हें आज बेहद ही अच्छा लगा है कि वह ठाकुर बांके बिहारी की नगरी में आए हैं क्योंकि नगरी में बुलाने वाले सिर्फ एक वही भगवान हैं जो अपने घर में बुलाते हैं और आज मैं यहां आया हूं.
छोटा होता जा रहा है बॉलीवुड का पर्दा
फिल्म की दुनिया से जुड़ते हुए शेखर सुमन डायरेक्टर तो सिर्फ एक ही है और वह है ऊपर वाला बाकी सब तो अपने किरदार निभा रहे हैं. उसी तरह मैं भी अपना एक किरदार निभा रहा हूं. वहीं बॉलीवुड के पर्दे को लेकर उन्होंने कहा कि अब जिस तरह से दुनिया छोटी होती जा रही है उसी तरह से बॉलीवुड का पर्दा भी अब छोटा होता जा रहा है. मैंने अपने जीवन में कई भूमिका निभाई है क्योंकि हर भूमिका का एक अलग अलग एहसास होता है. जिसको मैंने अपने जीवन में अपनाएं और उसे ऊपर पर रखा है.
मुद्दा इंसान की बात का होना चाहिए
वहीं जब चुनावों को लेकर उनसे चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि चुनावों में जो भी मुद्दा है लेकिन कोई भी समाजवाद जातिवाद आदि जैसे मुद्दे नहीं होनी चाहिए. मुद्दा हो तो सिर्फ इंसान की बात का होना चाहिए क्योंकि इंसानियत से ही सब कुछ है. जब भगवान एक है तो हम अलग-अलग भगवान की मान्यता क्यों करें हमें सिर्फ एक ही भगवान पर आस्था रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh News: घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, दो की गई जान, 5 घायल