मेरठ : यूपी के मेरठ शहर की हवा अब लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही हैं. शहर में कहीं कूड़े के पहाड़ में आग लगी है तो कहीं गली-मोहल्लों में धुआं उठ रहा है. जिससे लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही हैं. वहीं शहर के डॉक्टरों ने भी सभी को घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखने की सलाह दी हैं.


नगर आयुक्त मनीष बंसल ने दी जानकारी


वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने प्रदूषण को रोकने के लिए कई कार्य शुरू किए है. नगर आयुक्त मनीष बंसल ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि,  हमने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है. जिले भर में पानी के छिड़काव के लिए 16 टैंकर लगाए गए हैं. इसके साथ हमने प्रदूषण को कम करने के लिए एंटी-स्मॉग गन भी हासिल की है. और अब शहर में कूड़ा जलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.


शहर में कम होगा प्रदूषण


आपको बता दें कि शहर भर में लगाए गए इन 16 टैंकरों से हर गली-मोहल्ले में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे शहर की हवा में प्रदूषण कम हो सके. और लोगों को सांस लेने में कोई तकलीफ ना हो.


शहर में लागू है ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान


आपको बता दें कि शहर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू है. इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को शहर के कई जगह जलते कूड़े से धुएं के गुबार उठते देखे गए थे. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास के सामने, कचहरी परिसर और एटूजेड कॉलोनी के पास भी कूड़ा जलता पाया गया था.


ये भी पढ़ें-


Madhya Pradesh News: अंबाला जेल की मिट्टी से नाथूराम गोडसे की प्रतिमा बनाएगी हिंदू महासभा, जानें फिर क्या करेगी


Delhi-NCR Weather and Pollution Today: दिल्ली में दर्ज किया गया सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान, बढ़ी ठंड, हवा 'बहुत खराब'