Uttar Pradesh Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून के काफी देर से आने के बाद बारिश का सिलसिला शुरु तो हुआ है लेकिन अभी भी अनुमान के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है. एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति है तो वहीं यूपी में लोग अभी भी बारिश का इंतजार ही कर रहे हैं. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज हल्की बूंदा बांदी या बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बूंदा-बांदी या हल्की बारिश हो रही है जिससे भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन ज्यादातर हिस्सों में किसान अभी भी अपनी धान की फसल के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं. 


लखनऊ का मौसम
भारत मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लखनऊ में आज आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. लखनऊ में अगले तीन दिन तक मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान है. 


UP Politics: बसपा से उम्मीद लगाए बैठे ओपी राजभर के लिए मायूसी भरी खबर, आकाश आनंद ने गठबंधन के दावों पर कही ये बात


गाजियाबाद और गोरखपुर का
गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. गाजियाबाद में 30 जुलाई से बारिश होगी. गोरखपुर में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 


कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज का
कानपुर में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी आज एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रयागराज में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.


UP Breaking News Live: लखीमपुर मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर आज फैसला सुना सकता है इलाहाबाद हाईकोर्ट, पीलीभीत में दलित छात्रा ने लगायी फांसी