UP Weather AQI Today: यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? नोएडा में AQI पहुंचा 390 के पार, जानें- अन्य शहरों का हाल
UP Weather AQI Today: उत्तर प्रदेश में अभी तक कड़ाके की ठंड ने दस्तक नहीं दी है. राज्य में वायु प्रदूषण से बुरा हाल है. नोएडा, गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है और एक्यूआई लेवल 350 के पार है.
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होती जा रही है. गुरुवार (2 नवंबर) को भी नोएडा-गाजियाबाद समेत कई शहरों में एक्यूआई (AQI) खतरनाक लेवल पर दर्ज किया गया. राज्य के लोग ठंड का भी इंतजार कर रहे हैं. नवंबर शुरू हो गया है कि लेकिन अभी तक कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है. दिन में धूप निकल रही है तो वहीं कोहरे और ठंड का एहसास केवल सुबह और शाम को हो रहा है. आपको बताते हैं कि आज प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है और प्रदूषण की स्थिति क्या है.
ठंड को लेकर लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से कहा गया कि फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और नवंबर में मौसम इसी तरह बना रहेगा. यानी दोपहर में धूप, और सुबह, शाम, रात को मौसम ठंड रहेगा. नवंबर में कड़ाके की ठंड का एहसास तो नहीं होने वाला है, हालांकि ये महीना अक्टूबर से ज्यादा ठंडा रहेगा.
यूपी में कब पड़ेगी ठंड?
इस साल मौसम में लगातार बदलाव देखा गया है और इस महीने भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है. यूपी के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
नोएडा, गाजियाबाद में प्रदूषण से हाल बुरा
राज्य में प्रदूषण की स्थिति की बात करें तो दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. सुबह-सुबह स्मॉग की सफेद चादर देखने को मिल रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार नोए़डा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 बहुत खराब श्रेणी में है.
मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 265 दर्ज किया गया. यहां हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है. वहीं कानपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गाजियाबाद के संजय नगर में एक्यूआई 250 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 दर्ज किया गया. यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें-
CM Yogi On Hamas: '...इलाज बजरंगबली की गदा ही है', इजरायल-हमास जंग पर बोले सीएम योगी