UP Weather Update: यूपी में नरम पड़ा मानसून, अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत नहीं, जानिए- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मानसुन नरम पड़ता नजर आ रहा है. राज्य के अधिकतर जिलों में बीते कई दिनों से बारिश नहीं हुई है.
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मानसुन नरम पड़ता नजर आ रहा है. राज्य के अधिकतर जिलों में बीते कई दिनों से बारिश नहीं हुई है. वहीं मौसम विभाग (IDM) की माने तो मंगलवार को भी राज्य में बारिश की संभावना कम है. वहीं अगले दो दिनों तक राज्य में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
इस साल अब तक राज्य के पश्चिमी इलाकों में औसत से काफी ज्यादा बारिश हुई है. जबकि पूर्वांचल के इलाकों में सूखे के हालात बने हुए हैं. वहीं राज्य के बड़े शहरों के मौसम पर नजर डालते हैं.
लखनऊ
लखनऊ में बीते दो दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है. वहीं अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है. वहीं राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. जिले में बीते दिनों से हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार की सुबह राजधानी में AQI 112 रिकार्ड किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में मंगलवार को आसमान में हल्के बादल नजर आने की संभावना है. लेकिन यहां भी बीते दिनों की तरह उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. इसके अलावा मंगलवार जिले का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. वाराणसी में हवा की गुणवत्ता भी अच्छा की श्रेणी में बनी हुई है, मंगलवार की सुबह भी यहां AQI 34 रिकार्ड किया गया है.
गोरखपुर
जिले में इस साल बारिश कम होने के कारण सूखे के हालात बने हुए हैं. यहां मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं. लेकिन जिले में बारिश की संभावना नहीं है. यहां का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. गोरखपुर में में हवा की गुणवत्ता भी अच्छा की श्रेणी में बनी हुई है, मंगलवार की सुबह भी यहां AQI 33 रिकार्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Lucknow Hotel Fire: आग लगने की घटना पर CM योगी सख्त, सभी अस्पतालों और होटलों की जांच के दिए आदेश