UP Weather Update: यूपी के 48 जिलों में इस साल अब तक औसत से कम हुई बारिश, जानें- आज आपके जिले के मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के इन 48 जिलों में इस साल अब तक औसत से कम बारिश हुई है. जबकि राज्य के 13 जिलों में सामान्य बारिश हुई है.
LIVE
Background
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, फिरोजाबाद और अंबेडकर नगर में सोमवार को अच्छा बारिश हुई है. इसके अलावा प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, बलरामपुर और बलरामपुर में भी बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के रिकार्ड को देखें तो यूपी के 48 जिलों में इस साल अब तक औसत से कम बारिश हुई है. वहीं राज्य के 13 जिलों में सामान्य बारिश हुई और 14 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. मंगलवार को यूपी के बलरामपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि इसके अलावा अन्य जिलों में कोई अलर्ट विभाग के ओर से जारी नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
लखनऊ
लखनऊ में सोमवार को लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे, जबकि मंगलवार को भी जिलें में बारिश की संभावना कम है. हालांकि पूरे दिन बादल आसमान में दिखाई पड़ने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. वहीं बीते दिनों हुई बारिश के बाद यहां प्रदुषण का स्तर भी अच्छे के श्रेणी में बना हुआ है. मंगलवार की सुबह जिले का AQI 27 रिकार्ड किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में रविवार को हुई बारिश के बाद से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. जिले में मंगलवार को बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम न्यूनतम 33 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि जिले का AQI मंगलवार की सुबह 17 रिकार्ड किया गया है.
गोरखपुर
गोरखपुर में सोमवार को बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं जिले में प्रदुषण का स्तर भी अच्छे की श्रेणी में है. जिले में मंगलवार को भी बारिश के आसार कम हैं और यहां का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री है.
ये भी पढ़ें-
UP: सीएम योगी को तीन दिन के भीतर बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप