उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अगले कुछ दिन में प्रदेश में सर्दी और बढ़ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी अफगानिस्तान के ऊपर और उसके पड़ोसी इलाकों में बने पश्चिमि विक्षोभ की वजह से प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और कुछ इलाकों, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन तक कोहरे का प्रकोप बढ़ सकता है. मंगलवार को सबसे कम तापमान नजीबाबाद में आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  


कैसा है राजधानी लखनऊ का मौसम


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी लखनऊ का तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा और सुबह के कोहरे को छोड़कर दिन में आसमान साफ रहेगा.बुधवार सुबह लखनऊ के बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी के पास हवा की गुणवत्ता 116 दर्ज की गई. वहीं अगर झांसी की बात करें तो विभाग ने वहां का तापमान 11 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया है. सुबह सात बजे झांसी का एक्यूआई 80 दर्ज किया गया. 


पश्चिम उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल


वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में तापमान 11 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. मेरठ के जयभीम नगर में बुधवार सुबह सात बजे हवा की गुणवत्ता 150 दर्ज की गई. गोरखपुर में तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय इंजीनीयरिंग विश्वविद्यालय के पास हवा की गुणवत्ता 123 दर्ज की गई. बरेली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. बुधवार को इसके नौ से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है. बरेली के सिविल लाइंस में आज सुबह सात बजे हवा की गुणवत्ता 111 दर्ज की गई. संगम नगरी प्रयागराज में तापमान 13 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान लगाया गया है. प्रयागराज के झूंसी में एक्यूआई बुधवार सुबह सात बजे 84 दर्ज किया गया. 


एक्यूआई 


आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें


UP News: प्रयागराज में मुख्तार अंसारी की पेशी आज, अदालत की सुरक्षा बढ़ाई गई, इस मामले में ईडी ने बनाया है आरोपी