UP Weather Update: देशभर के ज्यादातर इलाकों में लगातार मानसून के कारण बारिश देखी जा रही है. वहीं मानसून के कारण जहां कुछ जगहों पर लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है. वहीं कुछ इलाकों में बारिश ने लोगों की मुश्किलों को काफी बढ़ा दिया है. फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आज अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में इस पूरे हफ्ते छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश में जहां कुछ जगहों पर बारिश हो रही है. वहीं अब मानसून का असर कम होने के साथ ही कुछ जगहों पर तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई है. बीते दिन राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में धूप निकलने के कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.
अब बढ़ रहा तापमान
एक ओर जहां तापमान में बढ़ोतरी के कारण जहां ज्यादातर इलाकों में उमस से आम जनजीवन परेशान नजर आ रहा है. वहीं लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिलती रहेगी. लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. जो लगभग दो मिलीमीटर से लेकर सात मिलीमीटर तक ही हुई है.
अधिकतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी
फिलहाल आज के लिए मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए लखनऊ में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की बात कही है. वहीं राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अब तापमान में तेजी देखी जा रही है. प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आजमगढ़ जैसे पूर्वी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस तक होने की उम्मीद जताई गई है.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के करीबी नेता पर गांजा तस्करी का आरोप, भेजा गया जेल