UP Weather Update: आज यूपी के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात की संभावना, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग (IDM) ने एक या दो स्थानों पर वर्षा होने के साथ ही वज्रपात की संभावना जताई गई है.
![UP Weather Update: आज यूपी के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात की संभावना, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल Uttar Pradesh Weather Update New Today 17 August 2022 Lucknow Varanasi Noida Agra Kanpur Gorakhpur Ghaziabad IDM Alert UP Weather Update: आज यूपी के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात की संभावना, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/d782ddc2a8be76107bb3b311fa9232241660697634299369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मंगलवार को अच्छा बारिश हुई. इसके अलावा आगरा (Agra) और उसके आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है. वहीं बुधवार को मौसम विभाग (IDM) ने राज्य के पश्चिमी इलाकों में एक दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा मेघ गर्जन और वज्रपात की भी बात कही गई है. वहीं पूर्वांचल (Purvanchal) की बात करें तो यहां भी विभाग ने एक-दो स्थानों पर हल्की बात के मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई है.
हालांकि मौसम विभाग ने यूपी में किसी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है और न ही अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अगले दो दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इससे पहले मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र और मिर्जापुर में भी हल्की बारिश हुई है.
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी. वहीं जिले के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जाने की संभावना है. जिले में बीते दिनों हुई बारिश के बाद प्रदुषण का स्तर बहुत अच्छे की श्रेणी में बना हुआ है. बुधवार की सुबह जिले का AQI 17 रिकार्ड किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में बुधवार को बारिश होने की संभावना नहीं है. पूरे दिन जिले का मौसम साफ रहने की बात कही गई है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं तेज धूप के बीच पूरे दिन तेज हवा भी रहेगी. वहीं जिले का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदुषण के स्तर की बात करें तो बीते काफी दिनों से यहां के प्रदुषण का स्तर बहुत अच्छा की श्रेणी में बना हुआ है. बुधवार की सुबह जिले का AQI 19 रिकार्ड किया गया.
ये भी पढ़ें-
Farmers Protest: लखीमपुर खीरी में गुरुवार से किसानों का 75 घंटे का धरना, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
UP Transfer News: यूपी में अब सीएम की मंजूरी के बिना नहीं होंगे तबादले, मंत्रियों को लेनी होगी इजाजत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)