UP Weather Forecast: आज यूपी के 52 जिलों में भारी बारिश की संभावना, लखनऊ समेत इन जगहों पर रेड अलर्ट जारी
UP Weather: मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इनमें से बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश का दौर पिछले दो दिन से जारी है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इसके अगले दो दिन तक जारी रहने का अनुमान जताया है. विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के 75 में से करीब 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के नौ जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 145 एमएम बारिश संभल जिले में दर्ज की गई.
बारिश को देखते हुए राज्य के लखनऊ (Lucknow), नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), उन्नाव (Unnao), कानपुर (Kanpur), हापुड़, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, कासगंज, मेरठ (Meerut), मथुरा (Mathura), मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा (Agra) और बुलंदशहर जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
इन 52 जिलों में जारी है येलो अलर्ट-
प्रदेश के बांदा, चित्रकूट,कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ,बाराबंकी ,रायबरेली ,अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन 27 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट-
सोमवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली ,पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और झांसी जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 145 एमएम बारिश संभल जिले में दर्ज की गई. इसके अलावा एटा में 95.7 और बरेली में 93.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं राजधानी लखनऊ में 1.4 एमएम बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें
UP Rain: लखनऊ और कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश के चलते फैसला
Lucknow Rain Alert: लखनऊ में भारी बारिश का अनुमान, प्रशासन ने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी