UP Weather News: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बीते दो दिनों के दौरान अच्छी बारिश हुई है. राज्य के पश्चिमी हिस्से में इस साल अब तक औसम से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं पूर्वांचल (Purvanchal) के इलाकों में अब भी सूखे के हालात बने हुए हैं. जबकि मंगलवार को भी मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी यूपी (West UP) के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. राज्य के इन इलाकों में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान (Thunderstorm) आने के साथ वज्रपात (Lightning) होने की भी बात कही गई है. 


राज्य के पश्चिमी इलाकों के अलावा अयोध्या, प्रतापगढ़ और गोंडा में भी भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने और उमस भरी गर्मी पड़ने का अनुमान है. बीते दो दिनों के दौरान राज्य के ज्यादातर इलाकों में हुई बारिश के बाद मंगलवार को तेज धूप पर लोगों को परेशान करने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 


लखनऊ
राजधानी लखनऊ मंगलवार को उमस भरी गर्मी पड़ेगी. यहां पूरे दिन आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं जिले में प्रदुषण के स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार की सुबह राजधानी का AQI 36 दर्ज किया गया है. 


वाराणसी
वाराणसी में मंगलवार को पूरे दिन तेज धूप रहने की संभावना है. वहीं आसमान में हल्के बादल भी दिखाई पड़ सकते हैं. बीते दो दिनों के अपेक्षा यहां के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं जिले में प्रदुषण के स्तर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार की सुबह वाराणसी का AQI 24 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP IPS Transfer: यूपी में 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी का भी हुआ तबादला


Sapna Chaudhary News: मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें- क्या है आरोप?