UP Weather Update: आज पूर्वांचल में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना, जानिए- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
UP Weather News: यूपी के ज्यादातर जिलों में सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं राज्य के पूर्वांचल (Purvanchal) में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
UP Weather Today: यूपी में अब इस साल मानसून (Monsoon) वापसी की ओर है. वहीं बीते चार-पांच दिनों से राज्य के ज्यादा जिलों में बारिश भी नहीं हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी यूपी (West UP) के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी हो गई है. लेकिन दूसरी ओर पूर्वांचल (Purvanchal) की कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इस बार यूपी में मानसून के सीजन में औसत से कम बारिश हुई है. मानसून शुरू होने से अब तक यूपी में 535 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि औसत से 28 प्रतिशत कम है. हालांकि, यूपी में अभी और बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना नहीं है. राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में सुबह से ही तेज धूप निकली रहने की संभावना है. हालांकि बीच-बीच में आसमान में हल्के बादल दिखेंगे. वहीं धूप तेज होने की वजह से लोगों को फिर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. लेकिन इस दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.
लखनऊ
लखनऊ में बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है. यहां सोमवार को भी मौसम साफ रहेगा, लेकिन आसमान में हल्के बादल नजर आएंगे. इस दौरान राजधानी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदुषण का स्तर भी लखनऊ में तेज से खराब हो रहा है. सोमवार की सुबह भी AQI 202 रिकार्ड किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है. वहीं सोमवार को भी मौसम साफ रहेगा और परेशान करने वाली गर्मी पड़ेगी. वाराणसी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदुषण का स्तर भी वाराणसी में तेज से खराब हो रहा है. रविवार की सुबह भी AQI 215 रिकार्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Mulayam Singh Yadav Health: पीएम मोदी ने फोन कर जाना मुलायम सिंह यादव का हाल, सीएम योगी ने भी की अखिलेश यादव से बात