UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, जानिए- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
UP Weather Today: यूपी में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इसी के साथ राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
UP Weather Today 4 October 2022: देश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में अभी भी बारिश की गतिविधि जारी है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने और यूपी में चक्रवाती हवाएं चलने की वजह से आने वाले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं दशहरे पर भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना हैं. वर्षा की गतिविधि जारी रहने से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है जिस वजह से अब सुबह-शाम लोगों को हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा.
यूपी के प्रमुख जिलों में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ में आज बारिश की संभावना
लखनऊ में मंगलवार यानी आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. यहां आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
वाराणसी मे कैसा रहेगा मौसम
वाराणसी में भी मंगलवार यानी आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. यहां आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
प्रयागराज में दिन भर छाए रहेंगे बादल
प्रयागराज में भी मंगलवार यानी आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. जिले में आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
कानपुर में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
कानपुर में आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. यहां आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
गोरखपुर में आज भारी बारिश की संभावना
गोरखपुर में आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की संभावना भी है. वहीं जिले में आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
आगरा में क्या होगी आज बारिश
आगरा में आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश की सभावना नही है. वहीं जिले में आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
Uttarakhand Politics: क्या कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ देंगे हरीश रावत? फेसबुक पोस्ट में दिए ये संकेत
Barabanki: बाराबंकी पुलिस को मिली कामयाबी, 9 घंटे में गुमशुदा नाबालिग बहनों को किया सकुशल बरामद