UP Weather Update: आज यूपी के इन 23 जिलों में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी के 23 जिलों में मंगलवार को बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इसको लेकर मौसम विभाग (IDM) के ओर से येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
![UP Weather Update: आज यूपी के इन 23 जिलों में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल Uttar Pradesh Weather Update Today 16 August 2022 Lucknow Varanasi Prayagraj Chitrakoot Banda Mirzapur Yellow Alert IDM UP Weather Update: आज यूपी के इन 23 जिलों में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/1654857956ef56ba429131992982d14a1660614247621369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से पूर्वांचल (Purvanchal) को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग उठ रही है. पूर्वांचल में इस बार काफी कम बारिश हुई है. वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश का दौर अब भी जारी है. अब मौसम विभाग (IDM) ने भी मंगलवार को राज्य के 23 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. जबकि यूपी के बांदा (Banda), चित्रकुट (Chitrakoot), प्रयागराज (Prayagraj), सोनभद्र (Sonbhadra) और मिर्जापुर (Mirzapur) में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
मौसम विभाग ने यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, कासगंज, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, जौनपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. विभाग ने इन जिलों में आंधी के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है. इस दौरान लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में इस साल अब तक अच्छी बारिश हुई है. हालांकि मंगलवार को यहां बारिश की संभावना नहीं है. जबकि आसमान में पूरे दिन हल्के बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है. जिले में पूरे दिन तेज हवा चलेगी. वहीं बीते दिनों में हुई बारिश के कारण जिले में प्रदुषण का स्तर बहुत अच्छे की श्रेणी में बना हुआ है. मंगलवार की सुबह लखनऊ में AQI 18 रिकार्ड किया गया.
वाराणसी
वाराणसी में बीते कुछ दिनों में हल्की बारिश हुई है, लेकिन इस साल अब तक जिले में औसत से काफी कम बारिश दर्ज की गई है. यहां मंगलवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि जिले में बारिश होने की कोई संभावना व्यक्त नहीं की गई है. इस दौरान पूरे दिन तेज हवा चलने की भी बात कही गई है. वाराणसी का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. वाराणसी में प्रदुषण स्तर बहुत अच्छे की श्रेणी में बना हुआ है, मंगलवार की सुबह यहां का AQI 12 रिकार्ड किया गया.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)