UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. खास तौर राज्य के पश्चिमी हिस्सों (Western UP) में हुई बारिश से किसानों और आम लोगों के लिए राहत भरी रही है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) की मानें तो गुरुवार को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वांचल (Purvanchal) में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश पड़ सकती है. 


मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यूपी के पश्चिमी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी, हवाओं की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. ऐसा ही मौसम पूर्वांचल में भी रहेगा. हालांकि राज्य के इस हिस्सें में इस साल काफी कम बारिश हुई है, जिसके कारण सूखे के हालात बने हुए हैं.


लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सोमवार के बाद अब तक बारिश इंतजार है. जिले में कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. हालांकि गुरुवार को यहां पूरे दिन आसमान में हल्के बादल दिखाई पड़ेंगे. जिले का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. 


वाराणसी
वाराणसी में मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बारिश हुई थी. इसके बाद एक बार फिर से उमस भरी गर्मी का कहर बाकी है. विभाग की माने तो गुरुवार को भी बारिश की संभावना कम ही है. हालांकि पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि कुछ जगहों हल्की बारिश भी हो सकती है. जिले का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं बीते दिनों हुई बारिश के बाद यहां प्रदुषण का स्तर भी अच्छा बना हुआ है. वाराणसी में गुरुवार की सुबह AQI 15 दर्ज किया गया.