UP Weather Update: आज यूपी के इन 56 जिलों में येलो अलर्ट, भारी बारिश की संभावना, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 56 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को भारी बारिश हुई है. हालांकि राज्य के पूर्वांचल में अब भी लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है. वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी रविवार को यूपी के 56 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग की माने तो अलीगढ़, मथुरा, हथरस, आगरा और फिरोजाबाद में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर शहर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, नोएडा, बुलंदरशहर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, कासगंज, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मौनपुरी, एटा, औरैया, अमरोहा, फिरोजाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, अमरोहा, झांसी और ललीतपुर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य में अलीगढ़, मथुरा, हथरस, आगरा और फिरोजाबाद में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में रविवार को भी बारिश की संभावना है. यहां शनिवार को भी कई जगहों पर बारिश हुई है. वहीं जिले में हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं बीते दिनों से हो रही बारिश के बाद प्रदुषण का स्तर भी अच्छा की श्रेणी में बना हुआ है. रविवार की सुबह यहां का AQI 18 रिकार्ड किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में कई जगहों पर शनिवार को हल्की बारिश हुई है. वहीं रविवार को जिले में अच्छी बारिश की संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा यहां प्रदुषण का स्तर भी अच्छा की श्रेणी में बना हुआ है. रविवार की सुबह जिले का AQI 28 रिकार्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर होंगे UP के 75 बस स्टैंड, सीएम योगी ने दिए निर्देश