UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को अच्छी बारिश हुई है. वहीं राज्य के पूर्वांचल में भी बारिश हुई. अब सोमवार को मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 14 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस जिलों में भारी बारिश के अलावा वज्रपात (Thunderstorm) को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. 


मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सोमवार को मथुरा, हथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जौनपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. बारिश के साथ वज्रपात की संभावना को देखते हुए विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है. 


इन जिलों में हुई बारिश
वहीं यूपी में रविवार को सहारनपुर, शामली, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बरेली और मुरादाबाद में भारी बारिश हुई. बारिश के बाद यहां लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की. 


लखनऊ
राजधानी लखनऊ के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई. हालांकि जिले में सोमवार को बारिश की संभावना कम है. यहां पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की उम्मीद है. वहीं बारिश के बाद लखनऊ में प्रदुषण का स्तर अच्छा है. जिले का AQI सोमवार की सुबह 26 रिकार्ड किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी के कुछ हिस्सों में रविवार को अच्छी बारिश हुई. जिले में सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि बारिश के बाद यहां उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है. सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. यहां प्रदुषण का स्तर लगातार अच्छे की श्रेणी में बना हुआ है. सोमवार की सुबह जिले का AQI 26 रिकार्ड किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


UPSSSC PET Exam 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, अब इन डेट्स पर होगा एग्जाम


Shrikant Tyagi Case: नोएडा सोसाइटी में बवाल पर एक्शन, थाना फेस टू प्रभारी सस्पेंड, गालीबाज श्रीकांत पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट