UP Weekend Lockdown: यूपी में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, अब सिर्फ संडे को रहेगा कोरोना कर्फ्यू, योगी सरकार ने जारी किए आदेश
UP Weekend Lockdown: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद यूपी सरकार ने बड़ा एलान करते हुए शनिवार की साप्ताहिक पाबंदी खत्म कर दी है. लेकिन रविवार को कर्फ्यू जारी रहेगा.
UP Weekend Lockdown: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद राज्य सरकार ने अब वीकेंड लॉकडाउन के तहत शनिवार को कर्फ्यू खत्म कर दिया है. नये आदेश के तहत सिर्फ रविवार को ही कर्फ्यू की पाबंदियां रहेंगी. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने ये आदेश जारी किया. इस आदेश के बाद अब सोमवार से शनिवार तक आम जन सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक सामान्य रूप से आवाजही कर सकते हैं.
प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जारी आदेश में साफ लिखा गया है कि, इसे 14 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा. लेकिन, लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा.
Movement of people allowed from 6 am-10 pm from Mondays to Saturdays, with effect from 14th Aug. People will mandatorily need to wear masks, observe social distancing & use sanitsier. Sunday lockdown/Corona Curfew to continue: Awanish K Awasthi, Addl Chief Secy, Home, Govt of UP pic.twitter.com/gvYRCvGl23
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2021
यूपी में काबू में आ रहा है कोरोना संक्रमण
गौरतलब है कि, यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होने की ओर है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 43 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 16,85,492 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें.