Petrol-Diesel price today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेल (पेट्रोल-डीजल) की कीमतों में आज भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कमी करने के बाद इसके दामों में बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है. पिछले कुछ समय में घरेलू गैस के दाम जरूर बढ़े हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. पिछले 51 दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल के दाम में गिरावट आ रही है. माना जा रहा है कि इसकी वजह से इसके दाम में कमी की जाएगी.
क्या हैं प्रमुख शहरों में दाम
यूपी में 22 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. लखनऊ में आज पेट्रोल (Petrol Price) 96.57 रुपये और डीजल (Diesel Price) 89.76 रुपये प्रति लीटर है. यूपी के अन्य शहरों की बात करें तो आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपए और डीजल 89.52 रुपए प्रति लीटर है. गोरखपुर- पेट्रोल 96.89 रुपए और डीजल 90.07 रुपए प्रति लीटरहै. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर है.
इन शहरों का भी रेट जानिए
नोएडा में पेट्रोल 97 रुपए और डीजल 90.14 रुपए प्रति लीटर है. मेरठ में पेट्रोल 96.23 रुपए और डीजल 89.42 रुपए प्रति लीटर है. मथुरा में पेट्रोल 96.28 रुपए और डीजल 89.44 रुपए प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.45 रुपए और डीजल 89.63 रुपए प्रति लीटर है. वाराणसी में पेट्रोल 96.79 रुपए और डीजल 89.98 रुपए प्रति लीटर है. बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं.
UP Weather Update: यूपी के लोगों को बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानिए कब बदलेगा मौसम?