UP CM Oath Ceremony: 25 मार्च को शाम 4:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, प्रोटेम स्पीकर का नाम भी फाइनल
उत्तराखंड में बीजेपी के सरकार गठन के बाद अब नजर उत्तर प्रदेश पर है. यहां योगी आदित्यनाथ का दोबारा मुख्यमंत्री बनना तय है. वे 25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेगें.
UP CM Oath Ceremony: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी (BJP) के सरकार गठन के बाद अब नजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पर है. यहां भी पार्टी को जबरदस्त जीत मिली है. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का दोबारा मुख्यमंत्री बनना तय है. इसको लेकर लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Stadium) में तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं. यहां सीएम के रूप में योगी 25 मार्च को शाम 4.30 बजे शपथ लेंगे.
कौन होगा प्रोटेम स्पीकर
लखनऊ के अटल बिहारी वायपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तैयारियां काफी तेजी से हो रही है. यहां सीएम के दूसरे कार्यकाल के लिए योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ लेंगे. 25 मार्च हो योगी का शपथ ग्रहण समारोह शाम 4.30 बजे होगा. बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री 26 मार्च को यूपी विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान वे नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलवाएंगे.
कौन हैं रमापति शास्त्री
रमापति शास्त्री गोंडा की मनकापुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के रमेश गौतम को 42,396 मतों से हराया है. रमापति शास्त्री योगी सरकार के पहले कार्यकाल में समाज कल्याण मंत्री थे. बता दें कि यूपी में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बीजेपी जबरदस्त तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि योगी की संभावित कैबिनेट में इस बार दो से तीन डिप्टी सीएम (Deputy CM) हो सकते हैं. केशव प्रसाद मौर्य के अलावा बेबी रानी मौर्य और ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा मंत्रियों के भी शपथ लेने की चर्चा है.
ये भी पढ़ें-