UP News: उत्तर प्रदेश में एच3एन2 वायरस (H3N2 Virus) के लगातार बढ़ते मामलों के देखते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार अलर्ट हो गई है. राज्य सरकार ने जिला अधिकारियों से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है. 


एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. हर जिले में इसके लिए अलग नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा. हर जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनेगा. ओपीडी में भी इन्फ्लूएंजा के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग कक्ष होगा, ताकि उन्हें अन्य रोगियों के संपर्क में आने से रोका जा सके. बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वालों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.


UP News: बरेली जेल में अतीक के भाई अशरफ की अवैध मुलाकात कराने वालों पर गिरी गाज, जेलर समेत 6 सस्पेंड


इन जिलों में बढ़ रहे मामले
वहीं राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या अब बढ़ने लगी है. कानपुर में बच्चों पर फ्लू का काफी असर देखा जा रहा है. बीते 24 घंटों में न्यूमोनाइटिस के शिकार आठ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैलेट अस्पताल के मैटरनिटी ब्लॉक में बने पीआईसीयू में बच्चों को भर्ती कराया गया है. मैटरनिटी ब्लॉक 100 बेड के बाल रोग में क्षमता से ज्यादा बच्चे भर्ती होने से पीआईसीयू खोला गया है. सभी बच्चों को तेज बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही है. 


बाराबंकी में भी इन्फ्लूएंजा एच-3एन-2 के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन्फ्लूएंजा पीड़ितों के लिए जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी में बनाये गए कोविड वार्ड के 230 बेड पर मरीजों को भर्ती कराया गया है. बता दें कि एच-3एन-2 के बढ़ते मामलों के कारण राज्य में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. बीते दिनों इसको लेकर विभाग की कई बैठकें हो चुकी हैं. जिसके बाद अब सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.