UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार प्रशासनिक सर्जरी की गई है. योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. यूपी में शनिवार 20 जुलाई को तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे पहले 13 जुलाई को 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था.


जानकारी के मुताबिक, आईपीएस ऑफिसर उपेंद्र अग्रवाल JCP Law & Order Lucknow को EOW भेजा गया. उपेंद्र अग्रवाल अभी मेडिकल लीव पर चल रहे थे. आईपीएस अमित वर्मा लखनऊ के नए JCP बनाए गए हैं. DGP मुख्यालत में SP IPS संतोष मिश्रा का भी तबादला किया गया है. उन्हें एसपी टेक्निकल सर्विस बनाया गया है.


एक हफ्ते के भीतर 13 आईपीएस का ट्रांसफर
आपको बता दें कि इस पहले योगी सरकार ने पिछले शनिवार यानी 13 जुलाई को आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे. शनिवार को जालौन, एटा, हरदोई, शामली, बिजनौर और गाजीपुर के पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए थे. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में 10 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होने हैं. ऐसे अधिकारियों के तबादले काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी इन तबादलों का चुनाव में क्या असर पड़ेगा. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन एक हफ्ते भीतर 13 आईपीएस अफसरों के तबादले होना कहीं न कहीं बड़े संकेत की तरफ इशारा कर रहा है.


पिछले हफ्ते जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ उनमें से आईपीएस श्याम नारायण सिंह को एटा का एसपी बनाया गया. आईपीएस आईपीएस अभिषेक बिजनौर, आईपीएस नीरज कुमार जादौन को हरदोई, आईपीएस ईराज राजा को गाजीपुर, आईपीएस रामसेवक गौतम को शामली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. इससे पहले 13 जुलाई शनिवार के दिन 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है. एक सप्ताह के भीतर 13 आईपीएस अधिकारियों पर प्रशासनिक सर्जरी हुई है.


ये भी पढ़ें: BJP विधायक के साथ दिखा हिस्ट्रीशीटर बदमाश, दो दिन पहले हुआ था जिला बदर, जांच के आदेश