Cool Roof Policy in UP: जब सिर पर सूरज की तेज गर्मी होगी, आसमान से आग बरस रही होगी तब भी यूपी के घर होंगे एकदम कूल-कूल. ये सुनकर आपको थोड़ा अजीब भले ही लगे, लेकिन ये सच है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार तेलंगाना (Telangana) राज्य की तर्ज पर प्रदेश में 'कूल रूफ नीति' (Cool Roof Policy) लागू करने की तैयारी कर रही है. इस नीति के तहत घरों की छत को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि भीषण गर्मी का भी उस पर असर नहीं होगा, ये छत सूर्य की किरणों रिफ्लेक्ट कर देंगी और घर ठंडा रहेगा.
खबर के मुताबिक योगी सरकार, तेलंगाना राज्य की तरह प्रदेश में कूल रूफ नीति लाएगी. इसके लिए आवास विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. आवास विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके तहत आवासीय और व्यवसायिक भवनों को बनाने के लिए नए सिर से मानक तैयार किए जाएंगे. इनमें घरों की छतों की ऊंचाई से लेकर छत बनाने के लिए इस्तेमाल होनी वाली, सामग्री तक के मानक तय होंगे. इसके तहत छतों के निर्माण के समय ऐसे सामान का इस्तेमाल किया जाएगा जिन पर सूर्य की किरणों का कम असर होगा. इससे घर ठंडे रह सकेंगे और बिजली की भी बचत होगी.
आवास विभाग को दी गई जिम्मेदारी
नेचुरल रिसोर्स डिफेंस काउंसिल ने इसकी प्रेजेंटेशन भी अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण के सामने दे दी है. इसमें ये बताया गया है कि इस नीति के क्या-क्या फायदे हैं और इससे लोगों को कैसे गर्मी से राहत मिलेगी. इसे एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड में शामिल करने के संबंध में भी जानकारी दी गई है. अपर मुख्य सचिव ने इसके लिए आयुक्त आवास विकास परिषद, प्रमुख विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों और एनआडीसी व नेडा के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए कमेटी बनाने का निर्देश दिया है, ये कमेटी इस नीति को तैयार करेगी.
घरों की छत की होगी खास डिजाइन
कूल रूफ नीति के तहत ऐसी छतों का निर्माण किया जाता है जिस पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी तो वो रेफ्लेक्ट हो जाएंगी. इससे घर के अंदर गर्मी कम आएगी और बाहर के मुकाबले घर कम गर्म होगा. इसके लिए इमारत को निर्माण के दौरान विशेषज्ञ आएंगे और वो बताएंगे की किस तरह का मेटेरियल इस्तेमाल करके घरों को ठंडा रखा जा सकात है. छत बनाने में प्लास्टिक या विनायल शीट के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा. ये शीट सूरज की किरणों को परावर्तित कर गर्मी के असर को कम करती हैं. वहीं छतों पर सफेद पेंट भी किया जा सकता है