UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगभग 30 हजार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में बदलाव किया जाएगा. इस बदलाव का उद्देश्य राज्य में शिक्षा सुविधाओं में लगातार सुधार करना है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में 'ऑपरेशन कायाकल्प' शुरू किया है, जो प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को 'स्मार्ट स्कूलों' में बदल देगा.


क्या होगा बदलाव?
राज्य में लगभग 30 हजार माध्यमिक विद्यालय स्मार्ट कक्षाओं, खेल के मैदानों, उचित शौचालयों, पुस्तकालयों, कंप्यूटर लैब, कला कक्षों और अन्य आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे. सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण, राज्य द्वारा संचालित स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पारंपरिक शिक्षण पद्धति को तकनीक आधारित शिक्षा के साथ मिला रहे हैं. नतीजतन, इन स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ी है.


UP: अब स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बनेंगे स्मार्ट गांव, जालौन में CM योगी ने की 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत


शिक्षा व्यवस्था में बदलाव पर जोर
आदित्यनाथ सरकार के 'ऑपरेशन कायाकल्प' का उद्देश्य राज्य के प्राथमिक विद्यालयों को बदलना है, पहली बार वर्ष 2019 में शुरू किया गया था. इसके तहत 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1.64 लाख बच्चों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि सीएम योगी दूसरे कार्यकाल के दौरान सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर सरकार ने खासा ध्यना दिया है. इसके लिए पिछले दिनों श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की थी.


ये भी पढ़ें-


Basti Crime News: बस्ती में कपड़ा व्यापारी के बेटे के अपहरण से मचा हड़कंप, बदमाशों ने की 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग