लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षकों के लिये बड़ा एलान किया है। राज्य सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व विभाग के कर्मचारियों को सामूहिक स्वास्थय बीमा की सुविधा देने जा रही है। इस योजना से यूपी के छह लाख शिक्षकों को फायदा पहुंचेगा। सरकार जल्द बीमा कंपनियों से टेंडर आमंत्रित करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि अगले सत्र से सरकार इसे अमली जामा पहनाएगी। आपको बता दें कि परिषदीय शिक्षक लंबे समय से सामूहिक स्वास्थय बीमा की मांग कर रहे थे।


प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि सामूहिक बीमा को किसी सरकारी संस्था के उपक्रम के माध्यम से लागू किया जाएगा और इसमें भागीदारी स्वैच्छिक होगी यानी शिक्षक यदि चाहेंगे तो इस योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना को मंजूरी मिलने के बाद महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद एक कमेटी बनाएंगे जो योजना के नियम व शर्तों को तय करने के साथ ही बीमा कंपनियों से प्रस्ताव के लिए टेंडर जारी करेगी।


टेंडर के बाद ही बीमा कंपनी का चयन किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का समय लगना तय है लिहाजा इस योजना को अप्रैल में नये सत्र से ही लागू किया जा सकेगा।