Coronavirus New Omicron Variant UP: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर हुई पीएम मोदी की बैठक के बाद यूपी सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने पांच जिलों पर खास ध्यान देने के अलावा टेस्ट जांच और सक्रीनिंग को तेज करने की योजना बनाई है. वहीं यूपी में आने वाले विदेश यात्रियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. इस मामले पर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य मंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से अभी तक यूपी आए दो भारतीय निगेटिव मिले हैं. राज्य में इसको लेकर सभी सावधानी बरती जा रही है.


एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सख्ती


ओमिक्रोन वेरिएंट को को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी जिलों में विदेश से आने वालों यात्रियों की जांच के निर्देश भी दिए हैं. कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताए जाने वाले इस नए वेरिएंट को लेकर यूपी सरकार बेहद सतर्क नजर आ रही है और स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर भी सख्ती बढ़ा दी है. बता दें कि बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर नि:शुल्क आरटीपीसीआर की जांच की जाएगी. स्टेट सर्विलांस ऑफिसर विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों के डीएसओ, सीएमओ, डीआईओ और एक्स्पर्ट संग एक अहम बैठक की गई है. जिसमें अधिकारियों को डेली मॉनीटरिंग को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.


इन पांच जिलों पर होगी पैनी नजर


यूपी सरकार ने अभी से सावधानी बरतते हुए आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में बड़ी संख्या में आने वाले विदेशी यात्रियों पर निगरानी के आदेश दे दिए हैं. इसको लेकर अधिकारी भी लगातार  जिलों से सम्पर्क में हैं. केजीएमयू के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व एराज मेडिकल कॉलेज के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के दौरान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत सुधारा है. यही वजह है कि अब प्रदेश नई चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर का सफलतापूर्वक सामना करने के बाद अब यूपी नए वैरिएंट ओमिक्रोन का सामना करने के लिए भी तैयार है.


ये भी पढ़ें-


New Coronavirus Variant: कोरोना के नए स्ट्रेन ने बढ़ाई टेंशन, सीएम केजरीवाल ने बुलाई डीडीएमए की बैठक


Petrol Diesel Price in MP: मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है नया दाम