Kasganj News : चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
कासगंज: यूपी के कासगंज में एक ग्राम प्रधान के भाई की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में पथराव किया.

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक चुनावी रंजिश में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यहां ग्राम प्रधान के चुनाव की रंजिश में एक पक्ष के कुछ लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ अमापुर थाना में हत्या का केस दर्ज कराया गया है. बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं.
चुनावी रंजिश में की युवक की हत्या
दरअसल कासगंज जनपद में चुनावी रंजिश को लेकर जनपद के अमापुर थाना छेत्र के देवपुर गांव में यशवीर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक यशवीर का भाई राम कुमार देव पुर से ग्राम प्रधान है और इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी. जानकारी के अनुसार सभी आरोपी युवक के घर में घुसे और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
ग्रामीणों ने किया थाने पर पथराव
घटना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष प्रधानी का चुनाव हार गए थे. जिसके चलते ये हत्या हुई है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आमपुर कोतवाली में पथराव किया. कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी. जिसके तहत आज एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिससे यशवीर नाम के एक युवक की मौत ही गई. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: क्या बलिया की रसड़ा सीट पर कब्जा बनाए रख पाएगी बसपा, बीजेपी तोड़ेगी अपना रिकॉर्ड?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

