UP News: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखवाया- 'बोल देना पाल साहब आए थे', अब हुआ यह बड़ा एक्शन
UP News: औरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने तीन ऐसे युवकों को पकड़ा है, जो बाइक के नंबर प्लेट पर "बोल देना पाल साहब आए थे" लिखवा कर घूम रहे थे. फिलाहल पुलिस ने उनसे पूछताछ कर कार्रवाई की बात कही है.
Uttar Pradesh: आये दिन आम जगहों पर गाड़ियों के अलग तरह के नंबर प्लेट देखने को मिल जाते हैं. औरैया (Auraiya) की अजीतमल कोतवाली पुलिस (Ajitmal Kotwali Police) उस समय हैरान रह गई, जब तीन युवकों ने बाइक के पीछे लगी प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) की जगह "बोल देना पाल साहब आए थे" लिखवा कर घूम रहे थे. हालांकि पुलिस के सामने मनचले युवकों की यह हरकत उन्हें भारी पड़ गई. पुलिस ने इस संबंध में बताया है कि, बाइक सवार तीनों युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवकों के संबंध में बताई यह बात
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि, "मंगलवार की शाम मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान तीन युवक एक बाइक पर सवार दिखे, जिनकी बाइक पर पीछे की प्लेट पर नम्बर की जगह ‘बोल देना पाल साहब आये थे’ लिखा था." कोतवाली प्रभारी ने आगे बताया कि, "नंबर प्लेट के अलावा तेज आवाज वाला साइलेंसर भी इनकी बाइक में लगा था."
UP Election 2022: BJP के जीतने पर बाइक हार गया सपा सर्मथक, अब अखिलेश ने दिए एक लाख रुपए और यह नसीहत
पुलिस ने पकड़े गए तीनों बाइक सवार युवकों की पहचान अंकित पाल और अनुज पाल पुत्र अमर सिंह, शिवम पुत्र बाबू सिंह निवासीगण डेरापुर कानपुर देहात के रूप में की है. कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि, "तीनों युवकों से पूछताछ के बाद, उन पर कार्रवाई की गई.
आईपीएस अभिषेक वर्मा ने पोस्ट में लिखी यह बात
2016 बैच के आईपीएस ऑफिसर अभिषेक वर्मा ने भी इस मामले को लेकर मजाहिया अंदाज में पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किये इस सन्देश में उन्होंने लिखा, "उस पर बैठे युवको को यह नही पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी.” उनकी इस पोस्ट पर लगभग दो हजार लोगों ने लाइक किया है.
आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “ उस पर बैठे युवको को यह नही पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी”।@Uppolice pic.twitter.com/hsdpeLQXRr
— ABHISHEK VERMA I.P.S (@vermaabhishek25) March 15, 2022
यह भी पढ़ें: