Hindon Airbase के परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, सुरक्षा अधकारियों ने किया गिरफ्तार
Hindon Airbase: भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे युवक को सुरक्षा अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से शुरूआती पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.
![Hindon Airbase के परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, सुरक्षा अधकारियों ने किया गिरफ्तार Uttar Pradesh Youth was trying to enter the premises of Hindon Airbase arrested by security officers Hindon Airbase के परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, सुरक्षा अधकारियों ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/ef910d87d94694aaf19e31b2396e129e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) के परिसर में अनधिकृत तरीके से घुसने की कोशिश करने के आरोप में रविवार को 26 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी युवक की पहचान बिहार (Bihar) के मूल निवासी जहीर के रूप में हुई है, जो इस समय एयरबेस के बाहर एक झोपड़ी में रहता है. हिंडन एयरबेस के सुरक्षा अधिकारियों (Security Officers) ने शुरुआती पूछताछ के बाद, उसे आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस (Local Police) को सौंप दिया.
पुलिस ने इस संबंध में बताई यह बात
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "उस युवक ने कथित तौर पर वायुसेना अड्डे की दीवार फांदने की कोशिश की है." पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि, "वह शायद नशे की हालत में था." वायुसेना के अधिकारियों ने उसे उस समय पकड़ लिया, जब वह एयरबेस के परिसर के अंदर तकनीकी क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था.
Indian Air Force officials apprehended one person for attempting to get inside the Hindon Airbase near Delhi in an unauthorised manner. After initial questioning, he has been handed over to local police for further action: IAF official pic.twitter.com/DxSIkZdBjU
— ANI (@ANI) March 20, 2022
पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा." गिरफ्तार युवक से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और इसकी सभी पहलुओं से आगे की जांच जारी है.
इन धाराओं में पुलिस ने किया है मामला दर्ज
मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक, पुलिस ने की सेक्शन 3 (यदि कोई व्यक्ति किसी भी उद्देश्य के लिए राज्य की सुरक्षा या हितों के लिए हानिकारक है) और सेक्शन 7 (पुलिस के अधिकारियों या संघ के सशस्त्र बलों के सदस्यों के साथ हस्तक्षेप) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार शख्स पर अधिकारी सीक्रेट एक्ट (Official Secrets Act) लगाया गया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)