UP Zila Panchayat Chunav Result LIVE: 75 में से 67 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, समाजवादी पार्टी को लगा करारा झटका
विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सत्ताधारी दल बीजेपी और सपा दोंनों की जोर आजमाइश जारी है. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी गंगा के साथ...
LIVE
![UP Zila Panchayat Chunav Result LIVE: 75 में से 67 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, समाजवादी पार्टी को लगा करारा झटका UP Zila Panchayat Chunav Result LIVE: 75 में से 67 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, समाजवादी पार्टी को लगा करारा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/3c7a3047c2e6ab272b633584b12474fb_original.jpeg)
Background
UP Zila Panchayat Chunav Result LIVE: उत्तर प्रदेश में आज जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश के 75 जिलों में से 22 में निर्विरोध चुनाव होने के बाद अब बचे 53 जिलों में जिला पंचायत सदस्य अपने जिले का अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. राज्य में डेढ़ दशक बाद पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई बीजेपी ने करीब दो साल तक पंचायत चुनाव की तैयारी की. ऐसे में उसके सामने सपा का पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती है. उधर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी अपना दबदबा कायम रखने की भरपूर कोशिश में है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पंचायत चुनाव होने के कारण जिला पंचायत सदस्य चुनाव में तो बीजेपी को खास सफलता नहीं मिली. लेकिन पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उसकी भरपाई की रणनीति बनाई. पार्टी ने हालांकि घोषित तौर पर कोई लक्ष्य नहीं रखा है, लेकिन सरकार व संगठन की कोर कमेटी की बैठक में सपा के 63 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मन बनाते हुए सरकार व संगठन जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जुटे हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सत्ताधारी दल बीजेपी और सपा दोंनों की जोर आजमाइश जारी है. पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन की आग के बीच हुए चुनाव में दोनों पार्टियों का दम खम देखा जाना है. इस बीच बीजेपी के सारे बड़े नेताओं का फोकस पंचायत चुनाव ही रहा है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने हर जिलों में कई कई बार मंथन किया है.
बीजेपी जुलाई के मध्य से विधानसभा चुनाव के मैदान में कूदने जा रही है, उससे पहले पार्टी गांवों की सरकार में अपना कब्जा जमाकर माहौल बनाना चाहती है. पार्टी ने सपा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी ताकत लगाई है. प्रभारी मंत्रियों के साथ पार्टी की ओर से नियुक्त प्रभारी पदाधिकारियों को जिलों में तैनात कर दिया है. प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के खेमे में शामिल सदस्यों को तोड़ने की पुरजोर कोशिश की जा रही है.
मतदान 11 से शुरू है और 3 बजे तक होगा
उधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पंचायत चुनाव की कमान अपने हांथों में ले रखी है. करीब 40 सीटों से अधिक सीटों पर बीजेपी-सपा के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. अपने कई प्रत्याशियों के दूसरे पाले में चले जाने के बावजूद सपा इस जंग में पीछे नहीं रहना चाहती है. अब बाकी जगह वह मजबूती से टक्कर देने में जुटी है.
राज्य के 75 में से 53 जिलों पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हो रहे हैं. मतदान 11 से शुरू है और 3 बजे तक होगा. इसके तुरंत बाद मतगणना होगी. प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 22 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं. इटावा में सपा और बाकी 21 बीजेपी में अपना दावा ठोक रही है.
बीजेपी 2022 का चुनाव बड़े अंतर से जीतेगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 67 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. बीजेपी 2022 का चुनाव बड़े अंतर से जीतेगी. 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
स्वतंत्र देव सिंह ने सीएम योगी को दी बधाई
यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें जिला पंचायत चुनाव में जीत के लिए बधाई दी है.
गृहमंत्री अमित शाह ने दी जीत की बधाई
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भव्य जीत पर @myogiadityanath जी, @swatantrabjp जी व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. @narendramodi जी व योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के किसान, गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी.
पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई.
सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 67 सीटें जीतने पर भाजपा उम्मीदवारों को बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा कि आप सबकी ये जीत पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)