UP Zila Panchayat Chunav Result LIVE: 75 में से 67 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, समाजवादी पार्टी को लगा करारा झटका

विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सत्ताधारी दल बीजेपी और सपा दोंनों की जोर आजमाइश जारी है. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी गंगा के साथ...

ABP Ganga Last Updated: 03 Jul 2021 06:08 PM
बीजेपी 2022 का चुनाव बड़े अंतर से जीतेगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 67 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. बीजेपी 2022 का चुनाव बड़े अंतर से जीतेगी. 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.  

स्वतंत्र देव सिंह ने सीएम योगी को दी बधाई

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें जिला पंचायत चुनाव में जीत के लिए बधाई दी है.

गृहमंत्री अमित शाह ने दी जीत की बधाई

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भव्य जीत पर @myogiadityanath जी, @swatantrabjp जी व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. @narendramodi जी व योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के किसान, गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी.

पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई.

सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 67 सीटें जीतने पर भाजपा उम्मीदवारों को बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा कि आप सबकी ये जीत पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करेगी. 

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने इन चुनावों को जीतने के लिए अपने गुंडों और माफियाओं का सहरा लिया. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मैं बहुत खुश हूं. मैं जिला पंचायत सदस्यों को धन्यवाद देता हूं. 

भाजपा 75 में 67 सीटें जीती है- स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पंचायत के चुनावों में भाजपा 75 में 67 सीटें जीती है. हम कार्यकर्ताओं के दम पर 2022 का भी चुनाव जीतेंगे. अपने ज़िला पंचायत अध्यक्ष जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. क्षेत्र पंचायत के चुनावों में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज़ करेगी.

75 में से 65 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने 75 में से 65 सीटों पर कब्जा कर लिया है तो वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में महज 6 सीटें आई है. बुलेंदखंड की सभी सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है.

एटा में समाजवादी पार्टी की रेखा यादव जीतीं

एटा में समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याक्षी रेखा यादव अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी की विनीता यादव से 20 मतों से विजयी हुई. रेखा यादव को 24 मत मिले, विनीता यादव को 4 मत मिले जबकि 2 मत निरस्त हुए.

हाथरस और बदायूं में बीजेपी की जीत

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. हाथरस और बदायूं में बीजेपी की जीत हुई है. तो वहीं समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने जीत दर्ज की है.

17 जिलों में वोटिंग पूरी

उत्तर के 53 जिलों में चल रही जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की वोटिंग 17 जिलों में पूरी हो गई है. अन्य जिलों में भी वोटिंग लगभग खत्म होने के कगार पर है. थोड़ी देर में इसके नतीजे आने लगेंगे.

प्रतापगढ़ में भारी हंगामा

प्रतापगढ़ में हंगामा कर रहे भाजपा प्रत्याशी के पति अभय सिंह, अध्यक्ष हरिओम मिश्र, सांसद संगमलाल, विधायक राजकुमार पाल समर्थकों समेत मतदान केंद्र का पहला गेट तोड़कर घुसे. भीतर दूसरा गेट भी तोड़ने का कर रहे प्रयास. स्थिति विगड़ी तो भारी पुलिस बल आया बचाव की मुद्रा में.

प्रतापगढ़ में मतदान केंद्र में घुसने को लेकर पुलिस से तीखी झड़प

प्रतापगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी क्षमा सिंह के पति अभय सिंह पप्पन मतदान स्थल पहुंचे. मतदान केंद्र में घुसने को लेकर हुई पुलिस से तीखी झड़प. समर्थकों सहित पप्पन पुलिस प्रशासन के खिलाफ कर रहे जमकर नारेबाजी, डीएम और एडीजी को हटाने की कर रहे मांग. सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पहुचे एएसपी पूर्वी मनाने का प्रयास जारी. अब तक 57 में से पड़ चुके है 52 मत. हार के भय से ड्रामेबाजी की हो रही है चर्चा. बीजेपी के बड़े नेताओं ने ब्लाक परिसर में जमाया है डेरा.

अयोध्या में एसएसपी शैलेश पांडे ने खुद संभाला मोर्चा

अयोध्या में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट के बाद एसएसपी शैलेश पांडे ने खुद संभाला मोर्चा. सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं को दी सख्त हिदायत. बैरियर से दूर जाने की दी हिदायत. सपा के सदस्य मानसिंह के विरोध में भाजपा व सपा में हुई थी मारपीट. पुलिस ने किया था बल प्रयोग.

सपा और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए

संभल में मतदान के दौरान सपा और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जमकर हंगामा हो रहा है और एक दूसरे को गाली दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जमकर हो रहा हंगामा, बहजोई कलेक्ट्रेट मुख्यालय का मामला.

बलिया में आधा दर्जन फर्जी वोटर पकड़े गए

बलिया में आधा दर्जन फर्जी वोटर पकड़े गए हैं. वहीं सपा ने 45 सदस्यों को एक बस से मतदान केंद्र पहुंचाया तो बीजेपी ने इसपर आपत्ति करते हुए विरोध किया. दूसरी तरफ  औरैया ज़िलाधिकारी का वीडियो वायरल कर सपा ने दावा किया है कि सीसीटीवी कैमरा जानबूझकर ख़राब कर डीएम चुनाव प्रभावित करना चाहते हैं.

प्रयागराज में सपा के करीब 35 सदस्य एक साथ वोट डालने पहुंचे

प्रयागराज में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी है. समाजवादी पार्टी के करीब 35 सदस्य एक साथ वोट डालने के लिए पहुंचे. प्रयागराज में जीत के लिए 43 सदस्यों का समर्थन हासिल करना होगा. जिले में कुल 84 सदस्य हैं. सपा नेताओं का दावा 10 से 12 सदस्यों का दूसरा जत्था भी जल्द आएगा. सपा सदस्यों की एकजुटता ने बढ़ाई बीजेपी खेमे में बेचैनी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं- बदायूं एसएसपी

बदायूं एसएसपी संकल्प शर्मा की मानें तो उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं ताकि परिंदा भी पर न मार सके. वहीं सभी जिला पंचायत सदस्यों को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराई गई है ताकि वह स्वतंत्र रूप से अपने मत का प्रयोग कर सकें. किसी तरीके की कोई हिंसा ना हो इसको लेकर विशेष ध्यान दिया गया है. यही वजह है जिला पुलिस के साथ-साथ एक प्लाटून पीएसी को भी जिला कलेक्ट्रेट पर तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.

पूरे मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है

यूपी के 53 जिलों में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जा रहा है. संगम नगरी प्रयागराज में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत के पंडित मोतीलाल नेहरू सभागार में मतदान कराया जा रहा है. प्रयागराज में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मालती यादव और बीजेपी के प्रत्याशी वीके सिंह के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला है. मतदान शुरू होने से करीब 15 मिनट पहले दोनों प्रत्याशी मतदान स्थल पर पहुंच चुके हैं. इसके साथ-साथ निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने के लिए‌ प्रेक्षक भी पहुंच गए हैं. रिटर्निंग अफसर डीएम प्रयागराज संजय खत्री के मुताबिक हाई कोर्ट के निर्देश पर पूरे मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और 200 मीटर के दायरे में बैरिकेटिंग कर चेकिंग की जा रही है. केवल जिला पंचायत सदस्य और मतदान से जुड़े लोगों को ही अंदर आने की इजाजत दी गई है. डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना होगी और विजयी प्रत्याशी को पूरी सुरक्षा के साथ उनके घर तक छोड़ने का भी प्रबंध किया गया है. प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा और भाजपा दोनों के पास जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है. इसलिए इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग के साथ ही छोटे दलों और निर्दलीयों पर जीत का दारोमदार टिका हुआ है. प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.

22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया था कि प्रदेश के 22 जिलों- सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.

इन 53 जिलों में जारी है वोटिंग

यूपी के चंदौली, हापुड़, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, महराजगंज, संत कबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, संभल, बस्ती, फतेहपुर, शामली, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्‍या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया और लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहे हैं.

मिर्ज़ापुर में एम्बुलेंस से वोट करने कलेक्ट्रेट पहुंचीं अमरावती देवी

मिर्ज़ापुर में जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी एम्बुलेंस से वोट करने कलेक्ट्रेट पहुंचीं. बीमार महिला के निवेदन पर डीएम ने उनके पति द्वारा वोट करने का अधिकार दिया. वार्ड 3 से जिला पंचायत सदस्य हैं अमरावती देवी.

विपक्षी पार्टियों को केवल 4 वोट मिलेंगे- सतीश गौतम

अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा कि यह एकतरफा चुनाव है. विपक्षी पार्टियों को केवल 4 वोट मिलेंगे. हमारी जीत पक्की है. प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करा रहा है.

कौशांबी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू

यूपी के कौशांबी में मंझनपुर कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हो गया है. भाजपा की कल्पना सोनकर और सपा की विजमा दिवाकर के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. अभी तक सपा की तरफ से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार विजमा दिवाकर एवं वार्ड नंबर 21 से सपा की सोनी चौधरी ने मतदान किया है. भाजपा की तरफ से प्रत्याशी कल्पना सोनकर सहित तीन महिला सदस्य वोटिंग के लिए पहुंची. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदस्यों को मतदान कक्ष तक भेजा जा रहा है. कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने के लिए तीन गेट बनाए गए हैं. पहले ही गेट पर दो सर्किल के सीओ तैनात किए गए हैं. किसी भी सदस्य के आने पर उनका नाम एवं पता वोटर लिस्ट से मिलान करते हैं. इसके बाद उनकी आईडी चेक करते हैं फिर उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर में मतदान के लिए प्रवेश करने दिया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद है. सर्किल के तीनों सीओ को लगाया गया है. इसके अलावा 12 थाने की फोर्स भी तैनात की गई है. साथ ही बांदा जनपद की भी फोर्स मंगाया गया है. मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस के जवानों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है.

सुनीता शाक्य के समर्थन में करीब 22 सदस्य मतदान के लिए पहुंचे

बदायूं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुनीता शाक्य के समर्थन में करीब 22 सदस्य मतदान के लिए पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी वर्षा यादव और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनीता शाक्य कलेक्ट्रेट में मौजूद हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.

सदस्यों के पैरों पर गिड़गिड़ाते दिखे पूर्व सांसद रामकिशुन यादव

उत्तर प्रदेश में आज ज़िला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के नतीजे आएंगे. मतदान 11 बजे से शुरू है और 3 बजे तक होगा. बगावत रोकने के लिए सदस्यों के पैरों पर गिड़गिड़ाते दिखे समाजावादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव.

बैकग्राउंड

UP Zila Panchayat Chunav Result LIVE: उत्तर प्रदेश में आज जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश के 75 जिलों में से 22 में निर्विरोध चुनाव होने के बाद अब बचे 53 जिलों में जिला पंचायत सदस्य अपने जिले का अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. राज्य में डेढ़ दशक बाद पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई बीजेपी ने करीब दो साल तक पंचायत चुनाव की तैयारी की. ऐसे में उसके सामने सपा का पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती है. उधर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी अपना दबदबा कायम रखने की भरपूर कोशिश में है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पंचायत चुनाव होने के कारण जिला पंचायत सदस्य चुनाव में तो बीजेपी को खास सफलता नहीं मिली. लेकिन पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उसकी भरपाई की रणनीति बनाई. पार्टी ने हालांकि घोषित तौर पर कोई लक्ष्य नहीं रखा है, लेकिन सरकार व संगठन की कोर कमेटी की बैठक में सपा के 63 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मन बनाते हुए सरकार व संगठन जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जुटे हैं.


विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सत्ताधारी दल बीजेपी और सपा दोंनों की जोर आजमाइश जारी है. पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन की आग के बीच हुए चुनाव में दोनों पार्टियों का दम खम देखा जाना है. इस बीच बीजेपी के सारे बड़े नेताओं का फोकस पंचायत चुनाव ही रहा है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने हर जिलों में कई कई बार मंथन किया है.


बीजेपी जुलाई के मध्य से विधानसभा चुनाव के मैदान में कूदने जा रही है, उससे पहले पार्टी गांवों की सरकार में अपना कब्जा जमाकर माहौल बनाना चाहती है. पार्टी ने सपा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी ताकत लगाई है. प्रभारी मंत्रियों के साथ पार्टी की ओर से नियुक्त प्रभारी पदाधिकारियों को जिलों में तैनात कर दिया है. प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के खेमे में शामिल सदस्यों को तोड़ने की पुरजोर कोशिश की जा रही है.


मतदान 11 से शुरू है और 3 बजे तक होगा


उधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पंचायत चुनाव की कमान अपने हांथों में ले रखी है. करीब 40 सीटों से अधिक सीटों पर बीजेपी-सपा के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. अपने कई प्रत्याशियों के दूसरे पाले में चले जाने के बावजूद सपा इस जंग में पीछे नहीं रहना चाहती है. अब बाकी जगह वह मजबूती से टक्कर देने में जुटी है.


राज्य के 75 में से 53 जिलों पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हो रहे हैं. मतदान 11 से शुरू है और 3 बजे तक होगा. इसके तुरंत बाद मतगणना होगी. प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 22 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं. इटावा में सपा और बाकी 21 बीजेपी में अपना दावा ठोक रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.