UP Zila Panchayat Adhyaksh E-Conclave LIVE: पहली बार एक मंच पर, 75 जिलों के पंचायत अध्यक्ष, जानिए- अपने इलाके का एक्शन प्लान
UP Zila Panchayat Adhyaksh E-Conclave on abp ganga LIVE: यूपी चुनाव से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष से जानिए अपने इलाके का एक्शन प्लान. आपके चैनल एबीपी गंगा पर जिला पंचायत अध्यक्ष 'e-कॉन्क्लेव'.
LIVE
Background
UP Zila Panchayat Adhyaksh E-Conclave on abp ganga: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कई दलों ने तो कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया है. बाकी दल भी इसी कोशिश में जुटे हैं कि कैसे मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया जाए.
लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले आपका चैनल एबीपी गंगा जिला पंचायत अध्यक्ष 'e-कॉन्क्लेव' लेकर आया है. इस खास कार्यक्रम में पहली बार एक मंच पर, 75 जिलों के पंचायत अध्यक्ष होंगे. इस दौरान आपके जिले के विकास का क्या है फुलप्रूफ रोडमैप ? इसे लेकर चर्चा की जाएगी.
एबीपी गंगा के मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष अपने इलाके का ‘एक्शन प्लान’ बताएंगे. उनसे 85 दिन की परफॉर्मेंस के रिपोर्ट कार्ड की पड़ताल भी की जाएगी.
कहां-कहां देख सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष 'e-कॉन्क्लेव'?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर 'e-कॉन्क्लेव' की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ 'e-कॉन्क्लेव' पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
इसके अलावा ABP गंगा वेबसाइट- https://www.abplive.com/states/up-uk
ABP गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com/abp-ganga-live-tv
ABP गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs
गंगा ट्विटर पेज पर भी लाइव देख सकते हैं- https://twitter.com/AbpGanga
गंगा फेसबुक पेज पर भी आप लाइव देख सकते हैं- https://www.facebook.com/abpganga/
[yt]https://youtu.be/1HBPEizgQgs[/yt]
विकास के कार्य किए जा रहे हैं- ओम प्रकाश
लखीमपुर खीरी से जिला पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि बजट आ गया है और कार्ययोजना बन रही है. विकास के कार्य किए जा रहे हैं. जल निकास, सड़कें, विद्यालय और गुणवत्ता वाले कार्य किए जा रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा काम किया जा रहा है. लोगों का बराबर सहयोग मिल रहा है.
Zila Panchayat Adhyaksh फिरोजाबाद हर्षिता सिंह
सड़कों और नालियों की गुणवत्ता पर काम किया जा रहा है- विजय कुमार सिंह
प्रयागराज के जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि जो स्कूल बहुत जर्जर हालत में हैं उन्हें ध्वस्त करके नए स्कूल बनाने का काम किया जा रहा है. सड़कों के लिए सर्वे हो गया है और टेंडर की प्रक्रिया जारी है. सड़कों और नालियों की गुणवत्ता पर काम किया जा रहा है. सड़कों के बगल में नालियां बनवा रहे हैं.
Zila Panchayat Adhyaksh चंदौली दीनानाथ
नाली और शौचालय का निर्माण हर जगह कराया जा रहा है- श्याम सुंदर
अंबेडकर नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर ने कहा कि 85 दिनों में हमने दौरा करके पुराने कार्यों को देखने का काम किया. इसके बाद जो बकाया भुगतान था उसे कराया गया. जिला पंचायत जिले के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है. नाली और शौचालय का निर्माण हर जगह कराया जा रहा है. कहीं भी पानी रुकने न पाए इसके लिए हर जगह नाली का निर्माण होगा.