नोएडा: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में तय मानी जा रही है बीजेपी प्रत्याशी की जीत, जानें- सियासी गणित
गौतमबुद्ध नगर नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष के बीजेपी प्रत्याशी अमित चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया उससे पहले उनसे साफ तौर से कहा गया कि उन्हें सबका साथ सबका विकास नारे के साथ काम करना होगा.
नोएडा: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गृह जनपद गौतमबुद्ध नगर में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमित चौधरी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी प्रत्याशी अमित चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी बताए कि वो किस आधार पर गौतमबुद्ध नगर में नॉमिनेशन फाइल कर रही थी, जिसे बीजेपी या सरकार ने रोकने की कोशिश की.
सपा पर साधा निशाना
गौतमबुद्ध नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष के बीजेपी प्रत्याशी अमित चौधरी ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता बताएं कि वो किस आधार पर गौतमबुद्ध नगर में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. जब जनता ने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दे दिया है, उसमें जोड़-तोड़ की राजनीति करने की क्या जरूरत है.
सपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुला
बीजेपी प्रत्याशी अमित चौधरी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कुल 5 जिला पंचायत सदस्य की सीट थी. जिसमें से बीजेपी के कुल 3 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय को एक-एक सीट मिली थी. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुला तो ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने से क्यों रोका जाएगा.
सबका साथ सबका विकास है नारा
एबीपी गंगा से खास बातचीत में गौतमबुद्ध नगर के अमित चौधरी ने कहा कि जब उन्हें बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया उससे पहले उनसे साफ तौर से कहा गया कि उन्हें सबका साथ सबका विकास नारे के साथ काम करना होगा, भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करना होगा, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कार्य करना होगा.
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति
अमित चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार बसपा और सपा के राज में होता रहा है. बीजेपी की कार्यशैली सदैव अलग रही है क्योंकि, पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार पर आज तक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. पार्टी की हमेशा से भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति रही है, इसलिए ना हम खाएंगे और ना ही खाने देंगे कि नीति से काम करेंगे. जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.