यूपी: भदोही के एसडीएम भी कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के लिए सील हुआ तहसील परिसर
मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि भदोही के उप जिलाधिकारी समेत दो लोगों के नमूने बुधवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में भर्ती कराया गया है.
भदोही: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना अब प्रशासन के अधिकारियों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. भदोही में तैनात एसडीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसडीएम को कोरोना कहोने के बाद तहसील परिसर को सील कर दिया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि भदोही के उप जिलाधिकारी समेत दो लोगों के नमूने बुधवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में भर्ती कराया गया है.
जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि भदोही तहसील परिसर को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के अब तक कुल 220 मामले सामने आ चुके हैं. उनमें से आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 147 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में 1685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 14628 है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 25743 हो गई है। अब तक 1012 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/soIIBysbmM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2020
यूपी में पिछले 24 घंटे में 1685 नए मामले उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1685 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 1685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14628 पहुंच गई है. वहीं, 25743 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण अब तक 1012 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: