उत्तराखंड चुनाव के लिए पार्टी ने शनिवार को अपने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें हरीश रावत और हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने वाले हरक सिंह रावत का नाम नहीं है. इस बीच हरीश रावत ने कहा है कि देश में कांग्रेस फार्म में नहीं चसल रही है, लेकिन उत्तराखंड में पार्टी फुल फार्म में है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में वापस लौट रही है. 


कांग्रेस के लिए हरीश रावत ने क्या कहा


हरीश रावत ने कहा, '' लोग लौट कर कांग्रेस की तरफ आ रहे हैं. इतिहास में हर पार्टी के लिए जगह होती है. कई बार कोई बल्लेबाज अपनी फार्म से बाहर चला जाता है. इस बार हमारा फार्म थोड़ा कमजोर है लेकिन आउट नहीं हुए हैं. अभी थोड़ा फार्म में नहीं हैं, लेकिन हम देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम फार्म में वापस आ जाएंगे.'' जब उनसे यह पूछा गया कि ऐसे समय जब चुनाव में एक महीने से भी कम का समय रह गया है, ऐसे में उनके इस बयान का क्या मतलब है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी की देश में स्थिति को लेकर यह बयान दिया है. 


Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हरीश रावत का नाम नहीं


उन्होंने कहा, '' उत्तराखंड में हम फुल फार्म में हैं.  कांग्रेस के बहुत से बल्लेबाज अभी फुल फार्म में हैं. हमें उन्हें संभालने में दिक्कत हो रही है, लेकिन हम फुल फार्म में हैं.'' उनका इशारा कांग्रेस के टिकट के दावेदारों की संख्या को लेकर था. 


उन्होंने कहा कि कई जगह क्षेत्रीय दल कांग्रेस की कीमत पर बढ़त ले रहे हैं. लेकिन यह कुछ समय की बात है. हरीश रावत से सवाल किया गया था कि क्या कांग्रेस क्षेत्रिय दलों को जगह दे रही है. हरीश रावत ने कहा कि दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु, उसके बाद ओडिशा और अब पश्चिम बंगाल को छोड़कर कहीं भी क्षेत्रिय दल बहुत अधिक सफल नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां भी इसलिए सफल हुई हैं, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस का रास्ता चुना है. 


सर्वोच्च होता है कांग्रेस का फैसला


हरक सिंह रावत को फिर कांग्रेस में शामिल किए जाने के सवाल पर रावत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आगे की ओर देखती है और उसका फैसला सर्वोच्च है. उन्होंने कहा, ''यह अच्छी बात है कि वो अब कांग्रेस का हिस्सा हैं. पार्टी में फैसले विभिन्न आइडिया के आधार पर लिए जाते हैं. पार्टी में हमेशा भविष्य को देखते हुए फैसले लिए जाते हैं. पार्टी का फैसला सर्वोच्च है.'' हरक सिंह रावत की वासपी को लेकर हरीश रावत बहुत सहज नहीं थे. उन्होंने अपनी राय से पार्टी को अवगत करा दिया था. 


UP Election 2022: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, शिकायत के बाद कई जिलों के डीएम समेत हटाए गए बड़े अधिकारी


बीजेपी ने हरक सिंह रावत को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में सोमवार को पार्टी निष्कासित कर दिया था और मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था. हरक सिंह रावत कांग्रेस के उन 10 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अभियान की जिम्मेदारी हरीश रावत संभाल रहे हैं. कांग्रेस ने उन्हें अभी मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है.


उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को कराया जाएगा.