Uttarakhand Forest Fire News: उत्तराखंड में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए आज (8 मई) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में एक हाई लेवल की बैठक की, जिसमें प्रदेश के कई आला अधिकारी शामिल रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वन अग्नि की बढ़ती घटनाओं को लेकर फॉरेस्ट के अधिकारियों को जामकर फटकार लगाई और दिशा कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी किए है.


सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद आज वन विभाग ने प्रदेश भर से लगभग 10 से अधिक कर्मचारियों को आग की घटनाओं की रोकथाम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है और कुछ को वन मुख्यालय से संबद्ध किया है. उत्तराखंड में बढ़ती आग की घटनाओं को लेकर एबीपी लाइव ने खबर लिखी थी, जिसके बाद खबर का बड़ा असर देखने को मिला है.


सीएम धामी ने की कार्रवाई


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के अधिकारियों को आग की बढ़ती घटनाओं को रोकने के आदेश जारी किए है. साथ ही जिस क्षेत्र में आग लगी है वहां के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा है. सीएम धामी के आदेशों के बाद हुई इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में वन महकमे में हंगामा मचा हुआ है.


आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर लगाए गए


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है किसी भी हाल में लापरवाही बरदाशत नहीं की जाएगी. प्रदेश में आग की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. आग बुझाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर तक लगाए गए हैं. वहीं एनडीआरएफ एसडीआरएफ के साथ साथ सभी विभाग आग पर काबू पाने में लगे हैं. 


बता दें कि उत्तराखंड के जंगलों में आग ने विकराल रूप ले लिया है. जिस बुझाने के लिए कई उपाए किए जा रहे हैं साथ ही आग को बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर तक लगाए गए हैं. आग की वजह से जीव-जंतुओं और पेड़ों को नुक़सान पहुँच रहा है. साथ ही इलाक़े में तपिश ज़्यादा बढ़ा गई है, जिससे रहना मुश्किल हो रहा है. कुछ समय पहले ही रुद्रप्रयाग के जंगलों में आग लगाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी के बाद अब कन्नौज पहुंचीं अदिति, पिता अखिलेश यादव के लिए मांगा वोट