Uttarkashi Tunnel Accident: निर्माणाधीन टनल में फंसे मजदूरों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसे देखकर हर किसी ने थोड़ी राहत की सांस ली है. उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए कई एक्सपर्ट बाहर से बुलाए गए हैं. जिनमें ऑस्ट्रेलियन भू वैज्ञानिक डॉक्टर आर्नोल्ड डिक्स भी शामिल हैं. जिन्हें सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों की सहायता के लिए बुलाया गया है. मंगलवार को मजदूरों की टनल के अंदर की वीडियो सामने आने के बाद डॉक्टर आर्नोल्ड डिक्स ने देवता के सामने झुककर उनका अभिवादन किया और अपनी आस्था व्यक्त की.
ऑस्ट्रेलियन भू वैज्ञानिक ने किया भगवान का अभिवादन
हादसे के 10 दिन बाद मंगलवार को मजदूरों का वीडियो सामने आया है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के भू वैज्ञानिक डॉक्टर अर्नाल्ड का बहुत बड़ा योगदान माना जा रहा है. टनल में डाले गए 6 इंच के पाइप से एक कैमरा अंदर डाला गया. इस एंडोस्कोपिक कैमरे से श्रमिकों की तस्वीरें भी सामने आ गयी हैं. जिसमें श्रमिक शारीरिक रूप से कुशल दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों के बाहर आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के भू वैज्ञानिक डॉक्टर अर्नाल्ड ने बौखनाग देवता के सामने घुटनों पर बैठकर उनका अभिवादन व्यक्त किया. जिसकी तस्वीर सामने आई है. उन्होंने कहा कि श्रमिक शारीरिक रूप से कुशल दिखाई दे रहे हैं, उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही श्रमिक बाहर आ जाएंगे.
डॉक्टर अर्नाल्ड की हो रही सराहना
तस्वीर सामने आने के बाद कई लोग डॉक्टर अर्नाल्ड की तारीफ कर रहे हैं. डॉक्टर अर्नाल्ड ने अपने काम से तो लोगों का दिल जीत ही साथ ही उन्होंने अपनी विनम्रता से भी लोगों का दिल जीता है. उत्तरकाशी के अंदर टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकलने में उन्होंने अपने अनुभव से एक अहम भूमिका निभाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये 41 श्रमिक इस टनल से बाहर आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Final: विश्व कप में भारत की हार का जिम्मेदार कौन? कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा