Uttarkashi Crime News: 'काम करने के लिए डांटता था, ऑर्डर चलाता था', होटल के हेल्पर ने साथी को उतारा मौत के घाट
Uttarakhand news: उत्तराकाशी में साथ काम करने वाले एक शख्स ने दूसरे को आपसी रंजिश के चलते मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Uttarakashi News: उत्तराकाशी जनपद मुख्यालय में ऐसी घटना सामने आई है कि आप भी देखकर दंग रह जाएंगे. दरअसल, सोबन सिंह पंवार नाम के शख्स को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल ने रात में केदार घाट के पास भागीरथी नदी में फेंक दिया. बता दें कि दोनों लोग एक होटल में काम करते थे और रात को शराब पीने के बाद केदार घाट घूमने आए थे. जिसके बाद नदी के किनारे फ़ोटो खींचते खींचते हेल्पर ने उसके दोनों पाव उठाकर नदी में फेंक दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, विश्वनाथ स्वीट शॉप पर काम करने वाले सोबन सिंह पंवार के लापता होने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई. तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज की गई. पुलिस अधीक्ष अर्पण यदुवंशी ने क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी और प्रभारी कोतवाली को गुमशुदा की तलाश हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए. जिसके बाद पता चला कि गुमशुदा सोबन सिंह पंवार को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल ने केदार घाट के पास भागीरथी नदी में फेंक कर मार दिया. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महादेव नौटियाल को हिरासत में ले लिया.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दुकान में काम करने के दौरान अक्सर सोबन सिंह पंवार मुझे काम करने के लिये डांटता रहता था, टॉर्चर करता था और मेरे ऊपर अपना आर्डर चलाता था. जिस कारण से मेरे मन में सोबन सिंह पंवार के प्रति बहुत गुस्सा था और मैंने उसे जान से मारने की ठान ली थी. मैंने पहले से ही अपने मन में सोबन सिंह को जान से मारने की पूरी प्लानिंग बना ली थी. मैने दुकान मालिक से 1500 रुपए लिए और ठेके से शराब मंगा कर रख ली. फिर हम दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी. बहाने से मैं उस्ताद को अंग्रेजी शराब के ठेके उत्तरकाशी लाया. वहां पर मैंने एक क्वार्टर शराब और ली. जिसके बाद मैंने इस वारदात को अंजाम दिया.
वहीं मामले में क्षेत्राधिकारी का कहना है कि सोबन सिंह पंवार नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी व्यक्ति सोबन सिंह पंवार को नदी में धकेलता दिखाई दे रहा है.मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
पसमांदा मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं से जुड़ने की रणनीति तैयार कर रही BJP, यूपी के लिए बना खास प्लान